आंध्र प्रदेश में 13 मई को चौथे चरण का मतदान पूरा हुआ. हैदराबाद से मतदान कर लोग बस से वापस आ रहे थे. रास्ते में आते हुए बस हादसे का शिकार हो गई. हादसा पालनाडू जिले के चिलकलुरिपेट मंडल इलाके में इवुरीवारीपालेम गांव के पास घटित हुआ. इस बस में ड्राइवर को लेकर 42 लोग सवार थे. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 29 लोग बुरी तरह घायल हो गए.
हैदराबाद से आती हुई बस की टक्कर ट्रक से हुई थी, जिसके कारण दोनों में आग लग गई. टक्कर के तुरंत बाद बस और ट्रक में आग लगने से बस में सवार कुछ यात्री तो तुरंत बाहर निकल गए लेकिन उनमें से 6 लोग मौके पर जिंदा जल गए, जिसमें ड्राइवर और एक 8 साल की बच्ची भी शामिल है. घटना की सूचना मिलने के बाद घायलों को चिलकलुरिपेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
गांव में जाकर मतदान करने के लिए गए थे सभी
चिलकलुरिपेट पुलिस के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए लोगों ने मतदान करने के लिए किराए पर बस का इंतजाम किया था. सभी लोग एक ही बस से साथ जाकर आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के चिनागंजाम और दूसरे गांव में मतदान करने गए थे. वापस आते समय यह भीषण सड़क हादसा घटित हो गया. इस बस में ड्राइवर समेत कुल 42 लोग सवार थे.
यह हादसा देर रात करीब 1.30 बजे के आस-पास घटित हुई. हादसे की रात सभी बस से वापस आ रहे थे. बस अपने स्पीड से ड्राइवर सही चला रहा था, लेकिन बस को पीछे से तेज रफ्तार आती ट्रक ने टक्कर मार दी. बस और ट्रक दोनों में टक्कर लगने से दोनों में आग लग गई. आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई. बस में बैठे लोगों की चीख पुकार सुनाई देने लगी. बस में बैठे सभी लोग बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. इस भीषण दुर्घटना के बाद 6 लोगों आग से बुरी तरह झुलस गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 29 घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.