इंदौर में बस ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कई गाडि़यों से टकराई बस, एक आदमी की मौत
By Lisha Dhige
Published on August 20, 2025
इंदौर में स्कूल बस की टक्कर से युवक की मौत हो गई। यह हादसा अंतिम चौराहा पर हुआ। मेडिकेप्स कॉलेज ( यूनिवर्सिटी) की बस से हुआ है हादसा। बस ने कई वाहनों को टक्कर मारी है। वहां मौजूद लोगों ने बताया बस ड्राइवर को अटैक आ गया था।