कर्नाटक के बेंगलुरु से एक सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है. घटना हेब्बाल फ्लाईओवर की बताई जा रही है.वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर जाम के चलते कई वाहन खड़े हैं. इसी बीच एक वोल्वो बस भी वहीं आकर रुकती है. लेकिन जैसे ही गाड़ियां चलना शुरू होती हैं बस ड्राइवर अपना नियंत्रण खो देता है. इस हादसे में कई गाड़ियों को नुकसान हुआ है. लोगों को मामूली चोटे आई हैं. गनीमत रही कि बस की रफ्तार तेज नहीं थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
हादसे का वीडियो हुआ वायरल
इस सड़क हादसे का वीडियो भी वायरल हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि कैसे बस ड्राइवर अपना नियंत्रण खो देता है और सामने खड़ी कई बाइक और कारों को टक्कर मार देता है. जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 3 बाइक और 2 कारें प्रभावित हुई हैं. एक बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
📍Hebbal, Bengaluru:
A bus driver operating a Volvo lost control while traversing the Hebbal flyover in North Bangalore, resulting in a collision with several vehicles. The incident, recorded by CCTV cameras, involved three motorcycles and two cars. One of the motorcyclists… pic.twitter.com/AII8pCyjDx— Lianbawi (@the_singtangpa) August 13, 2024
बता दें कि यह इलाका बेंगलुरु के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक है. यहां लगभग हर वक्त सड़कों पर भीड़ होती है. ऐसे में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा है. बताया जा रहा है कि वोल्वो बस हवाई अड्डे से एचएसआर लेआउट की ओर जा रही थी. यह घटना वॉल्वो बस के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि करीब दो महीने पहले कर्नाटक के हावेरी में पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर एक टेंपो ट्रैवलर वाहन ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी थी. इस सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं. जांच में सामने आया था कि मृतक मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे. झपकी आने से ये हादसा हुआ था.