Vayam Bharat

गंगोत्री नेशनल हाईवे पर 20 फुट गहरी खाई में गिरी 27 यात्रियों से भरी बस, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई. घटना की सूचना मिलते ही SDRF, NDRF, पुलिस, एंबुलेंस, आपदा प्रबंधन क्यूआरटी और राजस्व विभाग की टीम घटना मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. घटनास्थल से 15 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. जिलाधिकारी डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट ने रेस्क्यू टीमों को तेजी से अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिले और अन्य अस्पतालों को अलर्ट किया गया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस का मंगलवार की रात गंगनानी के पास अचानक संतुलन बिगड़ गया. जिसके चलते बस 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी. चारों तरफ चीखपुकार मच गई. जानकारी के मुताबिक, बस लोकल थी और 27 सवारियों को गंगोत्री से लेकर उत्तरकाशी की तरफ जा रही थी. लोगों ने बताया कि नीचे गिरते हुए बस पेड़ पर अटक गई, जिसके चलते ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. यात्री बरेली और हल्द्वानी के रहने वाले हैं और दर्शन पूजन के लिए यहां आए थे.

इस घटना पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने X पोस्ट पर लिखा कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास बस दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिला अस्पताल समेत हायर सेंटर को अलर्ट रहने और आवश्यकता पड़ने पर एयरलिफ्ट करने हेतु भी प्रशासन को निर्देशित किया है. बाबा केदार से सभी के सकुशल होने की कामना करता हूं.

Advertisements