Vayam Bharat

हरियाणा में श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग, 8 जिंदा जले, दो दर्जन घायल

नई दिल्ली। हरियाणा जिले के नूंह से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे में भीषण सड़क हादसा हुआ है. श्रद्धालुओं से भरी एक चलती बस में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई हैं.वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पंजाब चंडीगढ़ के करीब 60 लोग मथुरा वृंदावन घूमने आए थे. यहां से वापसी के दौरान यह हादसा हुआ है. हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों साबिर, नसीम और उनके दोस्तों ने बताया कि बस पीछे से धू-धू कर जल रही थी और सवारियों में चीख पुकार मची थी. उन्होंने बाइक पर बस का पीछा करके ड्राइवर को बताया और बस रुकवाई. जब तक सवारियां उतरतीं, आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया था.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस में आग लगने की घटना का ड्राइवर को पता ही नहीं चला. लोगों ने पीछा करके बस रुकवाई और आग बुझाने का प्रयास किया. पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने पहुंचने में देरी कर दी. तब तक बस में सवार लोग बुरी तरह झुलस चुके थे. जिनमें 8 की मौत हो गई. तावडू सदर थाना पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया.

Advertisements