लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर श्रद्धालुओं की बस पलटी, 20 घायल — लहराकर चला रहा था चालक: यात्री का आरोप

अयोध्या : सावन के पावन महीने में दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं की यात्रा उस वक्त हादसे में बदल गई, जब उनकी बस लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई. यह दुर्घटना रौनाही थाना क्षेत्र के सत्तीचौरा के पास हुई, जिसमें बस में सवार 64 यात्रियों में से 20 घायल हो गए.

Advertisement1

 

जानकारी के अनुसार, ये सभी श्रद्धालु कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वे निजी बस (UP 77 N 3569) से बाराबंकी के लोधेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के बाद अयोध्या के रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करने जा रहे थे। साथ ही सावन के तीसरे सोमवार को नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक की योजना थी। लेकिन उससे पहले ही हादसे ने उनकी यात्रा में खलल डाल दिया.

घायल श्रद्धालुओं ने बताया कि बस चालक ने रास्ते में एक होटल पर बस रोकी थी.खाना खाने के बाद जब उसने बस चलाई तो वह लहराकर चला रहा था और जल्द ही बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

हादसे की सूचना मिलते ही रौनाही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी सोहावल और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.सीएचसी सोहावल में मुस्कान और भगवती नामक दो महिलाओं का इलाज चल रहा है, जबकि अन्य घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

 

गनीमत रही कि इस भीषण दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन हादसे ने प्रशासन और परिवहन विभाग पर कई सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement