श्योपुर : जिले में इन दिनों भारी बारिश से नदी-नाले ऊफान पर हैं। इस बीच प्रशासन ने अलर्ट जारी कर पुल-पुलियों पर पानी भरे होने पर आवागमन प्रतिबंधित किया है, लेकिन बीरपुर थाना क्षेत्र के पास पडऩे वाले नाले पर रविवार को एक बस चालक की लापरवाही बस यात्रियों की जान पर भारी पड़ सकती थी.
दरअसल प्राइवेट जय बजरंग ट्रेवल्स बस चालक ने पुल पर पानी भरा होने के बाद भी बस निकालने की कोशिश की। कई स्थानों पर लोग अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए जोखिम उठाने से भी बाज नहीं आ रहे. इसी का ताजा उदाहरण श्योपुर-मुरैना मार्ग पर वीरपुर गांव के पास बने छोटे पुल पर देखने को मिला है, जहां बारिश से उफने पुल को पार करने एक प्राइवेट बस के ड्राइवर ने बड़ी लापरवाही बरत यात्रियों की जान खतरे में डाल दी. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो आज रविवार का है.
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा यह वीडियो श्योपुर जिले के वीरपुर गांव के पास बहने वाले छोटे पुल का है, जहां श्योपुर आ रही एक प्राइवेट बस को ड्राइवर ने उफनती पुल से पार करा दिया. यदि जरा सी चूक हो जाती तो बस में सवार यात्रियों के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती थी. बस ड्राइवर की बड़ी लापरवाही को पुल पर खड़े एक राहगीरों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर वीडियो वायरल कर दिया.
रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह पुल के किनारे खड़ी यात्रियों से भरी प्राइवेट जय बजरंग ट्रेवल्स बस पुल पर 5 फीट पानी होने के बावजूद पुल पार करती नजर आ रही है. पुल के किनारे खड़े कुछ लोग पूरे वाकए को लेकर आपस में बातचीत कर चीख भी रहे हैं. बस तेज बहाव के बीच धीरे-धीरे दूसरे किनारे तक पहुंच जाती है. गनीमत रही कि बस हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गई. लेकिन इस तरह की लापरवाही सामने आने से पुलिस प्रशासन के सुरक्षा इंतजामात की पोल भी खुल रही है.