औरंगाबाद: रफीगंज शिवगंज पथ के कियाखाप गांव के समीप रविवार की सुबह साढ़े सात बजे अनियंत्रित हुई बस ने सड़क किनारे खड़ी एक महिला एवं बच्चे को टक्कर मार दी.
इस हादसे में बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और महिला घायल हो गई. हादसे के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया. बच्चे की मौत से आक्रोशित हुए ग्रमीणों ने बस में तोड़फोड़ की और घटनास्थल पर हंगामा करते हुए सड़क को जाम कर दिया.
इस दौरान आक्रोशित बस चालक पर कार्रवाई तथा मृतक बच्चे के परिजनों को मुआवजा देने की का मांग किया. मृतक बच्चे की पहचान सलैया थाना क्षेत्र के खजुअतिया गांव निवासी पिंटू कुमार यादव के 8 वर्षीय यीशु कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक बच्चे की मां अपने मामा कियाखाप गांव निवासी धर्मेंद्र यादव के यहां बच्चे के साथ 2 दिन पूर्व ही आई थी. धर्मेंद्र यादव ने बताया कि यीशु की तबियत खराब रहती थी उसी को रफीगंज डॉक्टर से दिखाने के लिए वह यहां आई थी. रफीगंज जाने के लिए बस के इंतजार में सड़क किनारे वह खड़ी थी.
तभी औरंगाबाद की तरफ से आ रही एक बस ने बच्चे को धक्का मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे एवं सड़क जाम की सूचना मिलते ही रफीगंज थानाध्यक्ष शम्भू कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुचकर ग्रामीणो एवं परिजनों को समझाया और काफी मशक्कत के बाद आक्रोशितों से सड़क को जाम से मुक्त कराया। लगभग तीन घंटे तक हुए आगजनी एवं प्रदर्शन के बाद सड़क को जाम मुक्त करने में सफलता मिली.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया घटनास्थल पर मौजूद समाजसेवियों एवं नेताओं के द्वारा मुआवजे की राशि दिलाने की कवायद जारी है. अंचलाधिकारी भारतेंदु सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा की राशि दी जाएगी.