Vayam Bharat

Adani Group ने पेन्ना सीमेंट और सांघी इंडस्ट्रीज का अंबुजा सीमेंट के साथ मर्जर को दी मंजूरी

अदाणी समूह (Adani Group) की कंपनी अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements) के बोर्ड ने मंगलवार को हाल ही में खरीदी दो कंपनियों सांघी इंडस्ट्रीज ( Sanghi Industries) और पेन्ना सीमेंट (Penna Cement) के मर्जर यानी विलय की योजनाओं को मंजूरी दे दी है. अदाणी समूह अपनी सारी सीमेंट की कंपनियों को एक ही छत के नीचे ला रहा है. यानी, जो अलग-अलग सीमेंट बनाने वाली कंपनियां अदाणीi ग्रुप के पास हैं, उन सबको मिलाकर सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है.

Advertisement

अंबुजा सीमेंट ने मंगलवार को अपनी सब्सिडियरी कंपनियों सौराष्ट्र स्थित सांघी इंडस्ट्रीज (एसआईएल) और आंध्र प्रदेश स्थित पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (पीसीआईएल) के विलय के लिए अलग-अलग योजनाओं की घोषणा की.

डील 9 से 12 महीने के भीतर पूरी होने की उम्मीद

अदाणी ग्रुप, सीमेंट कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक 100 शेयरों के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू के 12 इक्विटी शेयर जारी करेगा. एक्सचेंज की दी गई सूचना के अनुसार, सांघी इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डर्स अंबुजा सीमेंट के शेयरहोल्डर बन जाएंगे. इसमें ये भी कहा गया है कि सभी जरूरी मंजूरियों के बाद ये डील 9 से 12 महीने के भीतर पूरी होने की उम्मीद है.

अंबुजा सीमेंट के पास सांघी इंडस्ट्रीज की 58.08% हिस्सेदारी

फिलहाल देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट विनिर्माता कंपनी अंबुजा सीमेंट के पास सांघी इंडस्ट्रीज की 58.08% हिस्सेदारी है और पेन्ना सीमेंट का पूर्ण स्वामित्व है.अंबुजा सीमेंट ने 2023 में 5,000 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर सांघी इंडस्ट्रीज को खरीदा था. कंपनी की क्लिंकर क्षमता 6.6 मिलियन टन सालाना है. कंपनी के पास सीमेंट क्षमता 6.1 मिलियन टन है और इसके लिए जरूरी कच्चा माल यानी चूना पत्थर का भंडार एक अरब टन का है.

सांघी इंडस्ट्रीज का सांघीपुरम प्लांट कैप्टिव जेटी और कैप्टिव पावर प्लांट के साथ क्षमता के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी सिंगल लोकेशन सीमेंट और क्लिंकर यूनिट है.

अंबुजा सीमेंट ने अगस्त में 10,422 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर हैदराबाद स्थित पेन्ना सीमेंट का अधिग्रहण किया था. इस कंपनी के पास आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में चार प्लांट्स हैं, साथ ही महाराष्ट्र में एक ग्राइंडिंग यूनिट भी है, जिसकी क्षमता 10 मिलियन टन सालाना है.

Advertisements