अदाणी ग्रुप ने नहीं की है ट्रंप प्रशासन से मुलाकात, मनी कंट्रोल की खबर का किया खंडन

अदाणी ग्रुप ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को फाइल किए गए एक पत्र में ये स्पष्ट किया है कि वो अमेरिका में चल रहे किसी भ्रष्टाचार मामले में शामिल नहीं है और न ही इस मामले में अम‍ेरिकी प्रशासन या अधिकारियों से मुलाकात की है.

Advertisement

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी रीन्‍युएबल्‍स ने Moneycontrol वेबसाइट पर प्रकाशित उस खबर का खंडन किया है, जिसमें ये दावा किया गया था कि अदाणी के प्रतिनिधियों ने अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात कर भ्रष्टाचार के मामलों को खत्म करने का प्रयास किया.

भ्रष्‍टाचार से कोई संबंध नहीं

5 मई 2025 को Moneycontrol वेबसाइट पर ये खबर प्रकाशित हुई थी, जिसे कंपनी ने पूरी तरह गलत बताया है. अदाणी ग्रुप की ओर से कहा गया है कि कंपनी ने पहले ही 21 नवंबर 2024 को ही स्थिति स्पष्ट कर दी थी. इसके मुताबिक, मामले में कंपनी पर कोई आरोप नहीं हैं और न ही कंपनी इस तरह के किसी मामले से जुड़ी है.

कानूनों का पालन करता है अदाणी ग्रुप

अदाणी ग्रुप ने दोहराया है कि वो सभी कानूनों का पालन करता है और इस मामले में उसका कोई संबंध नहीं है. इन खबरों से इतर सोमवार को मार्केट में उछाल के सापेक्ष अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में भी तेजी देखी गई. अच्‍छे ग्‍लोबल संकेत, पॉजिटिव सेंटिमेंट्स, शानदार रिजल्‍ट्स और निवेशकों के बढ़ते भरोसे के चलते अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में करीब 13% तक का उछाल देखा गया.।

Advertisements