अदाणी समूह अगले 5 साल में ओडिशा में करेगा 2.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश

अदाणी समूह ने मंगलवार को ओडिशा में बिजली, सीमेंट, औद्योगिक पार्क, एल्युमीनियम और शहर गैस विस्तार में अगले पांच साल में 2.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई. समूह के एक बयान के अनुसार, उसने राज्य की निवेशक बैठक ‘उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव’ 2025 के दौरान निवेश की प्रतिबद्धता जताई.

बयान के अनुसार, अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड (एपीएसईजेड) के प्रबंध निदेशक करण अदाणी ने राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की और अगले पांच वर्षों में ओडिशा में निवेश के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.

बयान में कहा गया, “अदाणी समूह ने अगले पांच साल में बिजली, सीमेंट, औद्योगिक पार्क, एल्युमीनियम, शहर गैस आदि क्षेत्रों में 2.3 लाख करोड़ रुपये निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है.” हालांकि, समूह ने और विवरण नहीं दिया.

अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) हेमंत शर्मा ने बताया, “सम्मेलन में किसी भी समूह द्वारा की गई यह सबसे बड़ी निवेश प्रतिबद्धता है.” उन्होंने कहा कि सम्मेलन के पहले दिन अबतक 4.5 लाख करोड़ रुपये के 54 समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं.

इसके अलावा, उत्कर्ष ओडिशा के अवसर पर ओडिशा में अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) की छह परियोजनाओं को चालू किया गया.

Advertisements
Advertisement