अप्रैल में अदाणी पोर्ट्स के कारोबार को मिला बूस्ट, कंटेनर और रेल लॉजिस्टिक्स में दमदार बढ़त

देश की प्रमुख पोर्ट ऑपरेटर कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने अप्रैल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी ने शुक्रवार को ताजा आंकड़े जारी किए हैं.

Advertisement

आंकड़ों के मुताबिक, बीते महीने कुल APSEZ ने 37.5 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) कार्गो हैंडल किया गया, जो पिछले साल की तुलना में 4% ज्यादा है.

किस सेगमेंट में कितना बेहतर प्रदर्शन?

कंटेनर कारोबार के मोर्चे पर कंपनी ने और भी तेज ग्रोथ दिखाई है. कंटेनर वॉल्यूम में सालाना आधार पर 21% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो अदाणी पोर्ट्स की लॉजिस्टिक्स क्षमता और परिचालन मजबूती को दर्शाता है.

लिक्विड और गैस से जुड़े कार्गो में कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. लिक्विड्स और गैस वॉल्यूम में 8% की सालाना बढ़ोतरी हुई है, जिससे ये संकेत मिलता है कि इन सेगमेंट्स में भी मांग स्थिर बनी हुई है.

रेल लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में भी अदाणी पोर्ट्स की पकड़ मजबूत होती दिखी. अप्रैल में कंपनी ने 57,751 टीईयू (Twenty-foot Equivalent Units) का रेल वॉल्यूम दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 17% ज्यादा है. ये कंपनी के लॉजिस्टिक्स नेटवर्क के विस्तार और कुशल संचालन की ओर इशारा करता है.

साथ ही, GPWIS (General Purpose Wagon Investment Scheme) के तहत अदाणी पोर्ट्स ने अप्रैल में 1.8 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो हैंडल किया, जो सालाना आधार पर 4% की बढ़ोतरी है.

ऑपरेशनल स्‍ट्रैटजी में लगातार सुधार

कुल मिलाकर, अप्रैल का महीना अदाणी पोर्ट्स के लिए कारोबार के लिहाज से मजबूत रहा है. सभी प्रमुख वॉल्यूम इंडिकेटर्स – कंटेनर, रेल, लिक्विड्स, गैस और GPWIS – में सकारात्मक ग्रोथ दर्ज हुई है, जिससे ये साफ है कि कंपनी अपनी संचालन रणनीति में लगातार सुधार कर रही है और भविष्य में और बेहतर नतीजों की उम्मीद की जा सकती है.

Advertisements