नहीं रहे दही बनाने वाले रोहन मीरचंदानी, अब कौन संभालेगा करोड़ों की दौलत

ग्रीक दही बनाने वाली कंपनी Epigamia के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है. रोहन मीरचंदानी कम उम्र में ही देश की प्रमुख बिजनेस हस्तियों में शुमार हो गए थे. एपिगामिया भारत में ग्रीक योगर्ट (दही) का एक पॉपुलर ब्रांड है. इसकी पैरेंट कंपनी ड्रम्स फूड इंटरनेशनल है. कंपनी की बदौलत रोहन ने काफी दौलत जुटा ली थी, ऐसे में आइए जानते हैं अब उनकी दौलत को कौन संभालेगा?

Advertisement1

2013 में शुरू हुई कंपनी

ग्रीक योगर्ट ब्रांड एपिगामिया की पैरेंट कंपनी ड्रम्स फूड इंटरनेशनल की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया. इस बयान में को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी के निधन की खबर की पुष्टि की गई. रोहन मीरचंदानी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर साल 2013 में ड्रम्स फूड की स्थापना की थी.

दही के साथ कंपनी बनाती है ये प्रोडक्ट्स

रोहन मीरचंदानी ने Drums Food की शुरुआत अंकुर गोयल (वर्तमान में कंपनी के COO) और उदय ठक्कर (वर्तमान में कंपनी के डायरेक्टर) के साथ मिलकर की थी. पहले इस कंपनी ने आइसक्रीम होकी-पोकी (Hoki Poki Ice Cream) के साथ स्टार्ट किया. इसके बाद 2015 में उन्होंने ग्रीक दही ब्रांड एपिगामिया को पेश किया, जो तेजी से पॉपुलर हुआ. एपिगामिया दही के साथ-साथ मिल्कशेक, आइस क्रीम भी बनाती है.

दीपिका पादुकोण से भी है कनेक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, फ़्लेवर्ड ग्रीक योगर्ट ब्रैंड एपिगैमिया की स्ट्रैटेजिक पार्टनर और ब्रैंड एंबेसडर हैं. दीपिका पादुकोण एक्टिंग के अलावा बिजनेस से भी कमाई करती हैं. एपिगमिया उनके निवेश की हुई है एक कंपनी है.

कौन संभालेगा दौलत?

रोहन मीरचंदानी के पास कितनी दौलत इसकी कोई जानकारी उन्होंने पब्लिक नहीं की है, वहीं उनके बाद कौन उनकी दौलत का मालिक होगा इसका भी खुलासा उन्होंने पब्लिकली नहीं किया है. रोहन के पासडेटा के अनुसार, संस्थापक ने अपनी होल्डिंग का कोई हिस्सा हासिल नहीं किया था. पिछले फंडिंग राउंड के बाद से, कंपनी में उनका हिस्सा दिसंबर 2023 में अंतिम फंडिंग राउंड के अनुसार, 4.8 प्रतिशत प्री-फंडिंग राउंड के अपने पहले के स्तर से लगभग 4.7% तक गिर गया था.

मीरचंदानी सभी संस्थापक सदस्यों में सबसे बड़े शेयरधारक थे. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार गणेश कृष्णमूर्ति के पास वर्तमान में 1% शेयर हैं, जबकि उदय ठक्कर के पास 0.4%, राहुल जैन के पास 0.4% और मिलाप शाह के पास 0.3% शेयर हैं.

Advertisements
Advertisement