Left Banner
Right Banner

स्वतंत्रता दिवस पर भी नहीं रुका धंधा — कोल्ड ड्रिंक की दुकान से बिक रही थी शराब, युवक गिरफ्तार

इटावा : जसवंत नगर में पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेच रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है.15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी शराब की दुकानें बंद होने के सरकारी आदेश का उल्लंघन करते हुए, आरोपी  कोल्ड ड्रिंक की दुकान से शराब बेच रहा था.

​पुलिस के अनुसार, मोहल्ला गुलाववाड़ी का रहने वाला 28 वर्षीय सनी अपनी सोनी कोल्ड ड्रिंक की दुकान से मस्तीह ब्रांड की 36 देशी शराब की बोतलें बेच रहा था.गुप्त सूचना के आधार पर, उपनिरीक्षक मनीष कुमार और कांस्टेबल तरुण कुमार ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

​पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है.इस मामले में पुलिस ने सनी के खिलाफ आवकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया.

​पुलिस अवैध शराब की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है और किसी भी तरह के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेगी.

Advertisements
Advertisement