Vayam Bharat

एलन मस्क ने रच दिया इतिहास, दुनिया में मचा हल्ला…तोड़ा 3 साल पुराना रिकॉर्ड

डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क का डंका पूरी दुनिया में मच रहा है. 5 नवंबर के बाद से एलन मस्क की दौलत में जिस तरह से इजाफा होना शुरू हुआ, लगातार जारी है. अब उन्होंने नेटवर्थ के मामले में अपने ही 3 साल पुराने रिकॉर्ड धराशाई कर दिया है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार एलन मस्क की कुल नेटवर्थ 340 अरब डॉलर के पार चली गई है. जोकि एक नया रिकॉर्ड है.

Advertisement

आज तक कोई अरबपति 300 अरब डॉलर के करीब तक नहीं पहुंच सका है. एलन मस्क ने ये कारनामा दो बार किया. अब उनकी कुल नेटवर्थ 350 अरब डॉलर के करीब है. खास बात तो ये है कि मौजूदा साल में जितनी पैसा उनकी दौलत में जमा हुआ है. उतना तो दुनिया के बड़े-बड़े अरबपतियों के पास भी नहीं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर एलन मस्क की कुल दौलत कितनी हो गई है.

एलन मस्क की नेटवर्थ ने बनाया रिकॉर्ड

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार एलन मस्क की कुल नेटवर्थ 348 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. अब तक सबसे ज्यादा नेटवर्थ का रिकॉर्ड 340 अरब डॉलर था जो नवंबर 2021 में था. उसके बाद एलन मस्क की दौलत 2022 और 2023 में 200 अरब डॉलर के नीचे भी आई थी. जब से एलन मस्क ने चीन में दौरा किया और वहां की सरकार के साथ मिलकर जो मुश्किल हालात टेस्ला के लिए खड़े हो रहे थे उन्हें दूर किया. उसके बाद से टेस्ला के शेयरों में इजाफे के साथ एलन मस्क की दौलत में भी इजाफा देखने को मिला. अब डोनाल्ड ट्रंप का चुनाव में सपोर्ट का उन्हें लगातार फायदा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है.

9 बिलियन डॉलर से ज्यादा इजाफा

शुक्रवार को टेस्ला के शेयरों में तेजी की वजह से एलन मस्क की कुल नेटवर्थ में 9.2 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. खास बात तो ये है कि मौजूदा साल में दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी की कुल नेटवर्थ में 119 अरब डॉलर की तेजी देखने को मिली है. ताज्जुब की बात तो ये है कि मौजूदा समय में दुनिया के टॉप 15 अरबपतियों की लिस्ट में 3 अरबपतियों की कुल दौलत 119 अरब डॉलर की नेटवर्थ नहीं है. अब समझ जाइए कि एलन मस्क की ओर से किस तरह का इतिहस रचा गया है. वहीं दूसरे पायदान पर मौजूद जेफ बेजोस की कुल नेटवर्थ 219 अरब डॉलर है. इसका मतलब है कि दोनों अरबपतियों की कुल दौलत में अंतर करीब 30 बिलियन डॉलर हो गया है.

ट्रंप जीत के बाद कितना इजाफा

अगर बात डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद की बात करें तो टेस्ला की दौलत में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार 5 नवंबर को एलन मस्क की कुल दौलत 264 अरब डॉलर थी. जिसमें अब तक 84 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. ये 18 दिन में गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ जितना इजाफा देखने को मिला है. उतनी कुल दौलत दुनिया 18वें सबसे अमीर कारोबारी मैक्सिकन कारोबारी कार्लोस स्लिम के पास भी नहीं है. उनकी कुल नेटवर्थ 83.9 अरब डॉलर है.

ये खबर भी पढ़ें

एलन मस्क ने भारत के इलेक्शन सिस्टम पर कह दी बड़ी बात! कैलिफोर्निया की भी चर्चा

Advertisements