भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने 23 दिसंबर को टेलीकॉम कंपनियों की ओर से जोड़े गए ग्राहकों का डाटा जारी किया है, जिसमें जहां एक ओर जियो और वीआई ने अपने यूजर्स गवांए हैं. वहीं दूसरी ओर BSNL ने 5 लाख और एयरटेल ने 19 लाख यूजर जोड़े हैं. जारी मासिक आंकड़ों के अनुसार, भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में अक्टूबर में 19.28 लाख की बढ़ोतरी हुई है. जबकि सितंबर में इसमें 14.35 लाख उपयोगकर्ताओं की कमी आई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो के सब्सक्राइबर बेस में भी करीब 37 लाख की कमी आई है. हालांकि, नुकसान के बावजूद, कंपनी ने 39.9% बाजार हिस्सेदारी के साथ अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा जबकि भारती एयरटेल 33.5% हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है. इसके अलावा वोडाफोन- आइडिया ने भी करीब 19.77 लाख यूजर्स गवांए हैं, जोकि सितंबर 2024 में 15.5 लाख की कमी से भी ज्यादा है.
वहीं, इसकी मार्केट हिस्सेदारी कुल 18.30 फीसदी की रही है. 31 अक्टूबर, 2024 तक, निजी टेलीकॉम कंपनियों के पास वायरलेस ग्राहकों का 91.78% बाजार हिस्सा था, जबकि दो पीएसयू कंपनी बीएसएनएल और एमटीएनएल की बाजार हिस्सेदारी केवल 8.22% थी. ट्राई के आंकड़े जारी होने के बाद, तीनों दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में लगभग 2% की तेजी आई.
देश के सभी इलाकों में गिरावाट
ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई, कर्नाटक, असम, गुजरात और ओडिशा को छोड़कर देश के लगभग सभी इलाकों में अक्टूबर में अपने वायरलेस ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई है. भारती एयरटेल लिमिटेड के पास सबसे ज्यादा मशीन-टू-मशीन (एम2एम) सेलुलर मोबाइल कनेक्शन हैं, जो 29.08 मिलियन हैं और इसकी बाजार हिस्सेदारी 51.82% है. मासिक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद वोडाफोन आइडिया लिमिटेड, रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड और बीएसएनएल का स्थान है, जिनकी बाजार हिस्सेदारी 26.75%, 15.95% और 5.48% है.