Vayam Bharat

Ola Electric Layoff: फिर बन गई लिस्ट… खतरे में 500 नौकरियां! ओला में बड़ी छंटनी की तैयारी

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी OLA Electric से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है. कंपनी में बड़ी छंटनी (Layoff) देखने को मिल सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें काम कर रहे करीब 500 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इसमें कहा गया है कि ओला इलेक्ट्रिक कंपनी रिस्ट्रक्चरिंग अभियान के तहत ये कदम उठाने जा रही है और इसका असर कंपनी में विभिन्न सेक्शन में काम करने वाले कर्मचारियों पर पड़ने की संभावना है.

Advertisement

12% वर्कफोर्स में कटौती की संभावना

हाल ही अपना आईपीओ (IPO) पेश करके शेयर बाजार (Stock Market) में एंट्री लेने वाली भाविश अग्रवाल (Bhavish Agarwal) के नेतृत्व वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने रिस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस शुरू करने की तैयारी कर ली है. बिजनेस टुडे पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस अभियान का असर बड़ी छंटनी (OLA Layoff) के रूप में देखने को मिल सकता है और कंपनी अपनी कुल वर्कफोर्स में से करीब 12 फीसदी से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

4000 कर्मचारी कर रहे कंपनी में काम!

रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी में फिलहाल करीब 4000 कर्मचारी काम कर रहे हैं और छंटनी का असर इसके अलग-अलग सेक्शन में काम करने वाले लोगों पर देखने को मिल सकता है. 12 फीसदी के हिसाब से देखें तो करीब 500 से ज्यादा कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटकी है. OLA Electric में रिस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस दिसंबर 2024 में खत्म होने की उम्मीद है. बता दें कि कुछ इसी प्रकार का कदम ओला इलेक्ट्रिक ने साल 2022 में भी उठाया था.

अगस्त में पेश किया था OLA ने IPO

इलेक्ट्रिक स्कूटर (E-Scooter) निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ इसी साल बीते 2 अगस्‍त को खुला था और 6 अगस्‍त 2024 तक ओपन रहा था. इस आईपीओ का साइज 6,145.56 करोड़ रुपये और इसका प्राइस बैंड 72 रुपये से 76 रुपये तय किया गया था. इस आईपीओ के तहत 195 शेयरों का लॉट साइज बनाया गया था, जिसमें निवेश करने के लिए कम से कम 14,820 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना था. कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला था. इसे कुल 4.45 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था. रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स ने इसे 4.05 गुना सब्‍सक्राइब किया था, जबकि क्‍यूआईबी कैटेगरी में 5.53 गुना और एनआईआई ने 2.51 गुना सब्सक्राइब्ड किया था.

ऐसे रहे थे तिमाही नतीजे

ओला इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी यानी सितंबर तिमाही के जो नतीजे घोषित किए थे, उसके मुताबिक इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 38.5 फीसदी के उछाल के साथ 1240 करोड़ रुपये रहा है. दूसरी तिमाही में डिलिवरी में 73.6 फईसदी का उछाल आया है और साल दर साल 56,813 यूनिट्स से बढ़कर 98,619 यूनिट्स रहा है.

Advertisements