उत्तराखंड के रुड़की में शिकायत पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने एक गोदाम पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने जहरीले सांपो को बरामद किया. इन सांपों में किंग कोबरा और रसेल वाइपर जैसे सांप भी शामिल हैं. टीम ने सभी सांपों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शरू कर दी है.
मामला रुड़की तहसील क्षेत्र के खंजरपुर गांव का है. यहां पीएफए (People For Animals) ऑर्गेनाइजेशन के शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता की शिकायत पर वन विभाग की टीम ने खंजरपुर स्थित एक गोदाम पर छापेमारी के लिए पहुंची, जहां से सांपों की तस्करी की जा रही थी.
सापों की तस्करी
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस व्यापारी का लाइसेंस एक्सपायर हो चुका था. छापेमारी के दौरान गोदाम मालिक नहीं मिला है. वो फिलहाल फरार है उसकी तलाश की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि पीएफए की शिकायत पर छापेमारी की गई थी और वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
शिकायतकर्ता ने विभाग पर उठाये सवाल
मामले में पीपल फॉर एनिमल्स की तरफ से आये शिकायतकर्ता ने वन विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथों लिए. उन्होंने वन विभाग की सुरक्षा पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि इतना बड़ा अवैध कारोबार करने वाले वन विभाग के अधिकारियों की नजर में अखिरकार कैसे बचे रहे.
शिकायतकर्ता ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों से मामले की शिकायत की, तो पहले उन लोगों ने छापा मारने में आनाकानी की. हालांकि, जब बाद में उन लोगों ने छापा मारा, तब तक इस कारोबार का मुख्य सरगना करोड़ों रुपए का सांपों का जहर लेकर फरार हो चुका था. उन्होंने यह भी कहा कि वन विभाग की नाक के नीचे यह कारोबार कई सालों से चल रहा है.