भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास 880.93 करोड़ रुपये अनक्लेम मैच्योरिटी अमाउंट है. सोमवार को लोकसभा में मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर फाइनेस पंकज चौधरी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023–2024 के दौरान 3,72,282 पॉलिसी होल्डर्स मैच्योरिटी बेनिफिट लेने में असफल रहे हैं. पीटीआई के अनुसार,पॉलिसी होल्डर्स को इन अमाउंट को क्लेम करने के लिए जानकारी देने की कोशिश सरकार द्वारा की जा रही है.
अगर आपका भी कोई LIC पॉलिसी रही है और आप उसकी मैच्योरिटी भूल चुके हैं या फिर आपके घर के किसी सदस्य ने LIC पॉलिसी ले रखी थी और अब वह इस दुनिया में नहीं है या आपके फैमिली में किसी ने LIC Policy ले रखी है और उसकी मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है और आप इसे चेक करना चाहते हैं तो यहां हम हर एक तरीके बताएंगे, जिससे आप ना सिर्फ चेक कर पाएंगे कि एलआईसी की पॉलिसी है या नहीं, बल्कि क्लेम भी कर सकते हैं.
किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत?
अगर आप अनक्लेम अमाउंट को चेक करना चाहते हैं कि कहीं आपका तो इसमें नाम नहीं है तो आपके पास कुछ दस्तावेज होन जरूरी है. इसमें LIC पॉलिसी नंबर, पॉलिसी होल्डर्स नेम, डेट ऑफ बर्थ और पैन कार्ड आदि.
कैसे चेक करें कनक्लेम और बकाया अमाउंट
- अगर कोई LIC policyholder या लाभार्थी यह चेक करना चाहता है कि कहीं उसके नाम से LIC पॉलिसी का पैसा अनक्लेम या बकाया तो नहीं है तो वह यहां बताए गए कुछ स्टेप को फॉलो कर सकता है.
- सबसे पहले LIC वेबसाइट- https://licindia.in/home पर जाएं.
- अब कस्टमर्स सर्विस और ‘अनक्लेम्ड अकाउंट्स ऑफ पॉलिसी होल्डर्स’ को सेलेंक्ट करें.
- इसके बाद पॉलिसी नंबर, नेम (अनिवार्य), डेट ऑफ बर्थ (अनिवार्य) और PAN डिटेल दर्ज करें.
- अब सब्मिट बटन पर क्लिक करें और डिटेल चेक कर सकते हैं.
कैसे कर सकते हैं क्लेम?
अगर आपका भी एलआईसी के पास अनक्लेम अमाउंट है तो आप एलआईसी एजेंट के माध्यम से या फिर एलआईसी की ऑफिस में जाकर जरूरी दस्तावेजों के साथ क्लेम कर सकते हैं.
दावा न किये गये खातों के संबंध में क्या नियम हैं?
अगर कोई अमाउंट 10 साल से ज्यादा समय तक बिना दावे के रह जाती है, तो पूरा रकम सीनियर सिटीजन कल्याण फंड में ट्रांसफर कर दी जाती है और नियमों के अनुसार ऐसा अमाउंट का उपयोग सीनियर सिटीजन के लाभ के लिए किया जाता है. बिना दावे वाली राशि पर IRDAI के परिपत्र के अनुसार, “बिना दावे वाली राशि” में बीमाकर्ताओं द्वारा रखी गई कोई भी राशि शामिल होगी.