कल रात अमेरिकी बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी, जिस कारण अमेरिकी स्टॉक मार्केट में तगड़ी गिरावट आई थी. क्योंकि अमेरिकी फेडरल बैंक ने देर रात रेट कटौती का ऐलान किया. फेडरल बैंक ने 0.25 फीसदी रेट कट किया है और अभी दो और कटौती का अनुमान लगाया है, जिस कारण बाजार का मूड खराब हो गया और यूएस मार्केट में बड़ी गिरावट आई.
वहीं इसका असर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 1100 अंक से ज्यादा टूटकर खुला, जबकि निफ्टी 400 अंक से ज्यादा टूटकर खुला. हालांकि कुछ देर बाद स्थिति थोड़ी संभली हुई दिखाई दी. सेंसेक्स अभी 917 अंक गिरकर 79,238.08 पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं Nifty50 283 अंक गिरकर 23,914.95 पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी में 744 अंक की गिरावट आई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
BSE सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से दो शेयरों को छोड़कर सभी शेयर गिरावट पर हैं. सबसे ज्यादा गिरावट इंफोसिस के शेयरों में 3 फीसदी की आई है. वहीं निफ्टी के 47 शेयर दबाव में कारोबार कर रहे हैं.
इन 10 शेयरों में बड़ी गिरावट
एशियन पेंट्स के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहे हैं. वहीं इंफोसिस में 3 फीसदी, टीसीएस, एचसीएल, महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है. स्मॉल और मिड कैप में त्रिवेणी टरबाइन, फाइव स्टार बिजनेस, सोनाटा सॉफ्टवेयर, भारती हेक्साकॉम, नायका, कोचिन शिपयार्ड के शेयर करीब 3 फीसदी तक गिरकर कारोबार कर रहे हैं.