ये हैं दुनिया के 24 सुपर बिलियनेयर्स, गौतम अदाणी, मुकेश अंबानी भी शामिल

ग्लोबल एसेट पर नजर रखने वाली कंपनी अल्ट्राटा के मुताबिक, भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी दुनिया के कुछ सबसे अमीर लोगों में से हैं. इन दोनों भारतीय उद्योगपतियों को वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपे 24 अरबपतियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. इन्हें वॉल स्ट्रीट जर्नल ‘सुपर बिलियनेयर्स’ कहा है.

Advertisement

वर्तमान में एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ($419 बिलियन) हैं, जो हर घंटे $2 मिलियन से अधिक कमाते हैं. अनुमानों के अनुसार, 2027 तक मस्क दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बनने की स्थिति में भी हैं.

सुपर बिलियनेयर कौन हैं?

अध्ययनों से पता चलता है कि दुनिया में अरबपतियों की संख्या बढ़ रही है. हालांकि, केवल 24 लोगों का एक छोटा समूह ही ‘सुपर बिलियनेयर’ के टैग के लिए योग्य है. ये सभी लोग वर्तमान में $50 बिलियन से अधिक की संपत्ति वाले लोग हैं.

सुपर बिलियनेयर की सूची में शामिल भारतीय

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी दुनिया के सुपर बिलियनेयर में से हैं. भारत की सबसे वैल्युएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अंबानी की कुल संपत्ति $84.9 बिलियन है, जबकि अदाणी की कुल संपत्ति $65.4 बिलियन है.

पहली पीढ़ी के अरबपति, गौतम अदाणी ने एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग और FMCG में अपनी कंपनियों के जरिए संपत्ति बनाई है, इन्होंने 1988 में अदाणी ग्रुप की स्थापना की है.

100 बिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति

ब्लूमबर्ग के रियल-टाइम बिलियनेयर इंडेक्स डेटा से पता चलता है कि 16 लोग ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा है. इस लिस्ट में निवेशक गूगल के सह-संस्थापक वॉरेन बफेट, लैरी पेज, फ्रांसीसी व्यवसायी बर्नार्ड अर्नाल्ट और स्टीव बाल्मर जैसे नाम शामिल हैं.

IT सेक्टर टॉप स्थान पर है

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों से पता चलता है कि दुनिया के 15 सबसे अमीर लोगों में से 10 IT सेक्टर क्षेत्र से हैं. रिटेल और एनर्जी सेक्टर अन्य दो प्रमुख उद्योग हैं जहां लोग खूब पैसे बना रहे हैं.

ये हैं दुनिया के 24 सुपर बिलियनेयर्स

Advertisements