भिंड में खाद संकट को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने बुधवार को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के आवास के बाहर धरना दिया और इस दौरान उनका धैर्य जवाब दे गया। कहा जा रहा है कि विधायक ने कलेक्टर को धमकी दी, गाली-गलौज की और थप्पड़ मारने के लिए हाथ भी उठाया। मामला इतना बढ़ा कि उनके समर्थक भी “भिंड कलेक्टर चोर है” के नारे लगाने लगे।
जानकारी के अनुसार, विधायक कुशवाह अपने समर्थकों के साथ किसानों की समस्या लेकर कलेक्टर आवास पहुंचे थे। वे चाहते थे कि कलेक्टर बाहर आकर बात करें, लेकिन कलेक्टर के इनकार पर विधायक भड़क उठे। कहा-सुनी इतनी बढ़ी कि विधायक ने कलेक्टर को औकात दिखाने की धमकी दी और मुक्का भी तान दिया। हालांकि, मौके पर मौजूद गार्ड और अधिकारियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को बिगड़ने से बचाया।
विधायक का आरोप है कि जिले में खाद वितरण सही तरीके से नहीं हो रहा। किसान आधी रात से लाइन में लगते हैं और फिर भी मुश्किल से एक-दो बोरी खाद ही मिल पाती है। वहीं, खुले बाजार में खाद महंगे दामों पर बिक रही है, जिससे कालाबाजारी की आशंका गहरा गई है। किसानों की परेशानी सुनकर विधायक ने प्रशासन पर मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगाया।
धरना प्रदर्शन के दौरान विधायक ने चंबल संभाग के कमिश्नर और प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल से फोन पर बात की। आश्वासन के बाद धरना खत्म किया गया। मौके पर एसपी, एएसपी और एडीएम सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।
गौरतलब है कि विधायक कुशवाह का विवादों से पुराना नाता रहा है। 9 साल पहले भी उन्होंने सदन में अपनी ही सरकार को घेर लिया था और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। राजनीतिक सफर में कई बार उन्होंने पार्टी से बगावत कर सपा का दामन थामा, लेकिन बाद में फिर भाजपा में लौटकर 2023 में तीसरी बार भिंड से विधायक बने।
इस पूरे प्रकरण के बाद अब प्रशासन और राजनीति दोनों में हलचल है। किसानों की परेशानी अपनी जगह है, लेकिन जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के बीच ऐसा टकराव सुर्खियों में आ गया है।