व्यापारी ने पत्नी के प्रेम प्रसंग से परेशान होकर की आत्महत्या, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

मुरैना जिले के अंबाह कस्बे में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बिचोला रोड पर रहने वाले 24 वर्षीय व्यापारी ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान दिलावर कुशवाह के रूप में हुई है। परिवार ने आरोप लगाया है कि मृतक की पत्नी के प्रेमी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।

परिजनों के अनुसार, दिलावर की शादी इसी साल 28 मई को भिंड जिले के मेहगांव में हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम संबंध था। दिलावर ने कई बार उस व्यक्ति से पत्नी से संपर्क न रखने को कहा, लेकिन इसके बदले उसे धमकियां मिलने लगीं। मृतक के छोटे भाई विशाल ने बताया कि जब इस मामले की जानकारी ससुराल पक्ष को दी गई तो वहां से भी दिलावर को धमकी दी गई।

रक्षाबंधन पर पत्नी मायके गई हुई थी और दिलावर लगातार उसे घर लौटने के लिए कह रहा था। लेकिन पत्नी बार-बार टालती रही। इन सब बातों से परेशान होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। विशाल ने बताया कि शनिवार रात भी दुकान से लौटकर भाई ने फोन पर पत्नी और ससुराल वालों से बहस की थी। इसके बाद वह कमरे में चला गया। सुबह जब विशाल ने देखा तो दिलावर फंदे से लटका मिला।

दिलावर अपने पिता रामकिशोर कुशवाह के साथ गंज बाजार पर किराने की दुकान चलाता था। परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। अंबाह थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि मृतक के भाई की सूचना पर मर्ग कायम किया गया है। सभी तथ्यों की जांच की जा रही है और आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को झकझोर गई है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की पड़ताल में जुटी हुई है।

Advertisements
Advertisement