Vayam Bharat

Dhanteras Gold Buying Timing: धनतेरस के दिन इस टाइम पर खरीदें सोना, होगा खूब मुनाफा

उत्तर भारत में इन दिनों दिवाली की तैयारियां अपने चरम पर हैं. दिवाली के मुख्य त्योहार से 2 दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है.अक्षय तृतीया के अलावा धनतेरस के दिन सोने की खरीद को बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धनतेरस के दिन सही समय पर की गई सोने की खरीद आपके मुनाफे यानी निवेश और उस पर रिटर्न को काफी बेहतर बना सकती है.

Advertisement

इस बार धनतेरस का त्योहार 29 अक्टूबर को पड़ रहा है. ऐसे में इस दिन सोने की खरीदारी का सही समय या यू कहें कि मुहूर्त कौन सा है. आइए समझते हैं. माना जाता है कि इस दिन की गई सोने की खरीदारी लोगों के जीवन में सौभाग्य और समृद्धि यानी लक्ष्मी को लेकर आती है. इस दिन की गई सोने की खरीदारी समृद्धि को स्थायित्व देती है.

सोने की खरीदारी का सही समय

इस साल धनतेरस का शुभ मुहूर्त को 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगा. ये 30 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट तक बना रहेगा. आप चाहें तो इस पूरी अवधि के दौरान सोने की खरीद कर सकते हैं. हालांकि अगर सोने की खरीदारी के सही समय की बात की जाए, तो ये 29 अक्टूबर की मध्य रात्रि में 12 बजकर 1 मिनट पर शुरू होगा और देर रात 2 बजकर 45 मिनट पर खत्म हो जाएगा.

रातभर खुली रहेंगी दुकानें

अगर आप सोच रहे हैं कि धनतेरस के दिन रात के समय में सोने की खरीदारी कैसे करेंगे, तो आपको बता दें कि इस समय पर आप चाहें तो सोने की ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं. वहीं इस दिन बाजार में ज्वैलर्स से लेकर अन्य दुकानें पूरी रात खुली रहती हैं. बाजार में रौनक भी रहती है. इसलिए रात को भी सोने की खरीदारी में कोई दिक्कत नहीं होगी.

Advertisements