पांच हजार में बैंक खाते खरीदकर 6 गुना दाम में ठगों को बेचा, 13 खातों में 8 करोड़ से अधिक का लेनदेन

भोपाल: साइबर ठगों को बैंक खाते बेचने वाले एक गिरोह को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरोह का सरगना पांच-पांच हजार रुपये का लालच देकर लोगों से बैंक खाते खुलवाकर उन्हें खरीदता था। फिर उन खातों को 30-30 हजार रुपये में बिहार के बेतिया में बैठे साइबर ठगों को बेच देता था।

Advertisement

जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय तरुण राय हबीबगंज क्षेत्र की श्यामनगर मल्टी में परिवार के साथ रहता है। छह महीने पहले वह टेलीग्राम के जरिए साइबर ठगों के संपर्क में आया था। ठगों ने उससे बैंक खाते खरीदकर उन्हें उपलब्ध कराने के बदले मोटी रकम का प्रस्ताव दिया, जिसके बाद तरुण ने अपने परिचितों से बैंक खाते खुलवाने की पेशकश की और उन्हें पांच हजार रुपये का झांसा भी दिया।

पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मुख्य आरोपी तरुण राय उसके साथी अजय राय और करण वाल्मिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को अब तक 13 बैंक खातों की जानकारी मिली है, जिसमें करीब आठ करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन मिला है।

पुलिस का कहना है कि यह गिरोह और बड़ा हो सकता है। उसके अन्य सहयोगियों और इनके खरीदे-बेचे गए खातों का ब्यौरा तलाशा जा रहा है। आशंका है कि इस गिरोह में बड़ी संख्या में ऐसे म्यूल खाते साइबर ठगों को उपलब्ध कराए हैं। इसके साथ ही पुलिस बिहार के साइबर ठगों पर शिकंजा कसने के तकनीकी और कानूनी रास्तों की भी तलाश कर रही है।

म्यूल खातों में भी मोबाइल नंबर ठगों का

इस गिरोह से पूछताछ में ठगों का एक नया तरीका सामने आया है। आरोपित तरुण राय ने पुलिस को बताया है कि भोपाल के लोगों को झांसे में लेकर वह जो बैंक खाते खुलवा रहा था, उसमें मोबाइल नंबर बिहार के ठगों का ही डाला जाता। ऐसा इसलिए कि आनलाइन ट्रांजेक्शन में किसी तरह की परेशानी न आए।

Advertisements