मोमोज खरीदना पड़ा ढाई लाख रुपये महंगा, 5 मिनट में हो गया बड़ा खेल

ग्वालियर। शहर के लश्कर इलाके में एक कारोबारी के स्कूटी की डिक्की का ताला तोड़ शातिर चोर 2.50 लाख रुपए चोरी कर ले गए। ओमप्रकाश गुप्ता दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते में बच्चों के लिए मोमोज खरीदने रुके।

Advertisement

इसी समय दो चोर आए और डिक्की का ताला तोड़कर रुपए ले गए। ओमप्रकाश जब लौटकर स्कूटी के पास आए तो चोरी होने का पता लगा। चोर सीसीटीवी कैमरे में भी नजर आए हैं। अंधेरा होने की वजह से चेहरा स्पष्ट नहीं है। पुलिस फुटेज के आधार पर ही चोरों की तलाश में लगी है।

दिनभर की कमाई ले गए चोर

कारोबारी ओमप्रकाश गुप्ता की जिंसी नाला नंबर-2 इलाके में दुकान है। वह लोहा कारोबारी हैं। लोहिया बाजार में उनका घर है। रात करीब 8.30 बजे घर के लिए रवाना हुए। दिनभर में 2.50 लाख रुपए की बिक्री हुई थी। बच्चों ने मोमोज लाने के लिए कहा था। घर लौटने के दौरान माधव प्लाजा के पास रुके।

मोमोज खरीदना पड़ा मंहगा

यहां से कुछ दूरी पर मोमोज का स्टाल लगता है। यहां वह मोमोज खरीदने के लिए गए। रुपए का बैग स्कूटर की डिक्की में रखा हुआ था। जब मोमोज लेकर लौटे तो स्कूटर की डिक्की खुली पड़ी थी। इसमें से रुपए गायब थे। फिर पुलिस को सूचना दी।

तीन दिन पहले भी हुई थी चोरी, अब तक नहीं पकड़ा गया आरोपित

इसी तरह लश्कर में ही स्थित चावड़ी बाजार में चोरी की घटना हुई थी। रिटायर्ड शिक्षक यहां दुकान पर सामान लेने के लिए रुके थे। इनके स्कूटर से 80 हजार रुपए चोरी हुए थे। इसमें चोर नजर भी आया, लेकिन चोर का पता नहीं लग सका है। यह लगातार दूसरी वारदात है। जब स्कूटर की डिक्की से इतनी बड़ी रकम चोरी हुई है।

Advertisements