बिहार के समस्तीपुर से चल रही एक ट्रेन में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जनरल कोच में सफर कर रही एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। यात्रियों ने तुरंत इसकी जानकारी रेलवे स्टाफ को दी, जिसके बाद महिला की ट्रेन में ही सुरक्षित डिलीवरी कराई गई। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पूरा कोच तालियों से गूंज उठा।
जानकारी के अनुसार, यह घटना समस्तीपुर-जयनगर रेलखंड की एक पैसेंजर ट्रेन में हुई। महिला अपने पति के साथ दरभंगा जा रही थी। रास्ते में अचानक उसे दर्द तेज होने लगा। स्थिति बिगड़ती देख यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक रेलवे स्टाफ हरकत में आ चुका था।
ट्रेन के टीटीई और महिला सिपाही ने तत्काल प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स मंगवाया और कोच को खाली कराया गया। यात्रियों की मदद से महिला को सीट पर लेटाया गया और रेलवे की मेडिकल टीम ने ट्रेन में ही डिलीवरी कराई। कुछ ही देर बाद महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही ट्रेन अगले स्टेशन पर पहुंची, वहां पहले से एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम मौजूद थी। मां और बच्चे दोनों को समस्तीपुर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, “हमारे स्टाफ ने जिस तत्परता से काम किया, वह काबिल-ए-तारीफ है। यात्रियों ने भी पूरा सहयोग दिया, जिससे एक नई जिंदगी सुरक्षित जन्म ले सकी।”
ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने इस दृश्य को भावनात्मक बताते हुए कहा कि यह सफर उनकी जिंदगी की सबसे यादगार यात्रा बन गया। सोशल मीडिया पर भी इस घटना की खूब चर्चा हो रही है। लोग रेलवे कर्मचारियों की सराहना करते हुए उन्हें ‘वास्तविक हीरो’ बता रहे हैं।