Chhattisgarh By Election Date 2024: छत्‍तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा, इस दिन होगी वोटिंग

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. यह उपचुनाव 13 नवंबर 2024 को होगा, और इसके परिणाम 23 नवंबर 2024 को घोषित किए जाएंगे. चुनावी प्रक्रिया को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. निर्वाचन आयोग द्वारा समय पर चुनाव कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे. इस उपचुनाव में भाजपा-कांग्रेस सहित अन्‍य राजनीतिक पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

बृजमोहन अग्रवाल के इस्‍तीफे के बाद खाली हुई सीट

भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुनाव जीतने के बाद रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट खाली हो गई है. बृजमोहन ने इस सीट से लगातार जीत दर्ज की है और वे पूर्व में छत्तीसगढ़ की साय सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं.

रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव की तैयारियां अब तेज हो गई हैं. 2008 में अस्तित्व में आने के बाद से ही बृजमोहन अग्रवाल को इस सीट से टिकट दिया जाता रहा, और उन्होंने लगातार चुनाव में सफलता हासिल की. सांसद बनने के बाद, बृजमोहन अग्रवाल ने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे यह सीट रिक्त हो गई.

इस सीट पर भाजपा के दावेदारों की होड़

अब भाजपा में इस सीट को लेकर दावेदारों की होड़ मच गई है. लगभग दर्जन भर वरिष्ठ भाजपा नेता अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, जिससे चुनावी माहौल और भी रोचक हो गया है. पार्टी के भीतर अब उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है, जो आगामी उपचुनाव के लिए महत्वपूर्ण होगी.

Advertisements
Advertisement