Vayam Bharat

उपचुनाव अपडेट: मझवां सीट पर भाजपा की बढ़त, सपा और बसपा समर्थकों में निराशा

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा क्षेत्रों में हुई उपचुनाव के मतगणना का कार्य शनिवार को अपने निर्धारित समय से प्रारंभ हुआ है. इसी क्रम में मिर्ज़ापुर की प्रतिष्ठापरक मझवां सीट के रुझान को लेकर सुबह से ही लोगों की भीड़ जहां मतगणना स्थल के बाहर डटनी शुरू हो गई थी.

Advertisement

 

वहीं मतगणना परिणाम के पल-पल के अपडेट्स को जानने की जिज्ञासा लोगों में बनी रही है. मिर्ज़ापुर के राजकीय पालीटेक्निक कालेज में प्रारंभ हुए मतगणना परिणाम के शुरुआती रुझान भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में रहें हैं. मतगणना गिनती शुरू होने के बाद से मिल रहे अपडेट्स पर नजर डालें तो

पहले नंबर पर भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य को 8796 मत प्राप्त हुए हैं तो दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ज्योति बिन्द को 5755 मत और तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दीपक तिवारी दीपू को 2639 मत प्राप्त हुए हैं.

जबकि नोटा पर 164 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस प्रकार से देखा जाए तो मझवां विधानसभा सीट के उप चुनाव के मतगणना परिणामों में भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य 3041 मतों से सपा प्रत्याशी को पीछे छोड़कर आगे चल रही हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद होने के साथ निष्पक्ष और पारदर्शितापूर्ण ढ़ंग से मतगणना को सम्पन्न कराने में लगे हुए हैं. वहीं राजकीय पालीटेक्निक कालेज सहित आस-पास भारी पुलिस बल तैनात करने के साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नज़र है.

अबतक के कुल पांच राउंड के मतगणना परिणामों में भाजपा उम्मीदवार लगातार बढ़त बनाएं हुए हैं वहीं सपा दूसरे पर बसपा तीसरे नंबर पर चल रही है. चुनाव परिणाम को लेकर लोगों में जहां उत्साह बना हुआ है तो तीनों दलों के नेता और कार्यकर्ता समर्थक भी मतगणना स्थल के बाहर डेरा डाले हुए हैं. राजकीय पालीटेक्निक कालेज के बाहर मिर्ज़ापुर-रीवा मार्ग पर भीड़ के चलते वाहनों का आवागमन भी थम सा गया है. स्वयं मतगणना स्थल से लेकर बाहर के सभी मार्गों और गलियों तक पुलिस बल का लगातार भ्रमण बना हुआ है.

Advertisements