महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी रविवार को छत्रपति संभाजीनगर में प्रचार के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम न तो महायुति का हिस्सा बन सकते हैं न ही महाविकास अघाड़ी का. इसकी सबसे बड़ी वजह विचारधारा है. जब उनसे पूछा गया कि आप कब तक सिर्फ मुस्लिम पॉलिटिक्स करेंगे? इसके जवाब में ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी ओवैसी और मराठा को लड़ाने की बात कर रहे हैं.
ओवैसी ने कहा कि मैं कहता हूं कि अल्पसंख्यक, दलित औऱ मराठा को इन ताकतों से मुकाबला करना चाहिए. उन्होंने कहा महाराष्ट्र में हर समुदाय का नेता है, लेकिन दलितों और मुसलमानों का नेता नहीं है. आज मराठाओं के पास आज एक बेबाक आवाज है मनोज जरांगे पाटिल की. ओवैसी ने कहा कि हम कह रहे हैं कि मराठा आरक्षण मिलना चाहिए.
AIMIM प्रमुख ने कहा कि बीजेपी किसी मुसलमान को टिकट नहीं देती, लेकिन हम दलित और मुसलमानों को टिकट दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में हर समाज के लोग हैं.
‘आप लोग ही संविधान को नहीं मानते’
यूपी के सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले नारे को लेकर ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी कह रहे हैं ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’. ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया जा रहा है, तो हम पूछ रहे हैं कि कौन बांट रहा है. आप लोग ही तो बांट रहे हैं. आपने जिसका घर तोड़ा उसे सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बुलडोजर इस देश के संविधान के लिए खतरा है, लेकिन आप लोग संविधान को नहीं मानते. हम पूछते हैं कि क्या पिछले 10 साल से हिंदू समाज खतरे में है? हिंदू खतरे में हैं ये तो आप लोग ही बोल रहे हैं.
‘गरीबी की बुनियाद पर न मिले आरक्षण’
ओवैसी ने कहा कि आरक्षण गरीबी की बुनियाद पर नहीं, बल्कि सोशल एजुकेशनल बैकवर्डनेस की बुनियाद पर मिलना चाहिए. साथ ही कहा कि मराठा किसान खुदकुशी कर रहे हैं, उनकी बहुत सी समस्याएं हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि मुस्लिम और दलित एकजुट हों.
ये खबर भी पढ़ें
समाजवादी पार्टी अपराधियों को पालने का प्रोडक्शन हाउस, इसके CEO अखिलेश यादव हैं… सीएम योगी का हमला