गुजरात की 2, केरल, पंजाब और बंगाल की 1-1 सीट पर उपचुनाव का ऐलान, चुनाव आयोग ने जारी किया शेड्यूल..

भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इन 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर 19 जून को वोटिंग कराई जाएगी, जिसके नतीजे 23 जून को सामने आएंगे. इनमें पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट भी शामिल है. यहां से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पहले ही अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. गुजरात में 2 सीटों पर, केरल-पंजाब और पश्चिम बंगाल की 1-1 सीट पर उपचुनाव होने वाला है.

जिन सीटों पर उपचुनाव होने वाला है वे सभी सीटें इस्तीफे या निधन की वजह से खाली हो गईं थी. जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें गुजरात की कादी और विसावदर विधानसभा सीट शामिल हैं. केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना पश्चिम और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट शामिल है.

इस वजह से हो रहे उपचुनाव

गुजरात की कादी विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक करसनभाई पंजाभाई सोलंकी का निधन हो गया था. वे कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. फरवरी में विधायक के निधन के बाद सीट रिक्त घोषित कर दी गई थी. यही कारण है कि अब यहां उपचुनाव होने वाले हैं.

तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले पीवी अनवर ने अपनी विधायकी से भी इस्तीफा दे था. उस दौरान अनवर ने ऐलान किया था कि वे उपचुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यहां अपना उम्मीदवार उतारे और वह उसका समर्थन करेंगे. उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब देखना होगा कि अनवर चुनाव लड़ते हैं या फिर नहीं.

पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वजह मौजूद विधायक नसीरुद्दीन अहमद है. उनके निधन के बाद सीट खाली हो गई थी. यही कारण है कि अब यहां 19 जून को वोटिंग कराई जाएगी.

पंजाब में बीजेपी ने नहीं उतारा अब तक अपना उम्मीदवार

पंजाब की लुधियाना विधानसभा सीट पर गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन की वजह से उपचुनाव कराया जा रहा है. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिअद ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने अब तक यहां से अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. ये सीट इस वजह से चर्चा में भी रही है क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद ऐसा कहा जा रहा था कि अरविंद केजरीवाल इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि पार्टी ने इन दावों को खारिज कर दिया और प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया.

Advertisements
Advertisement