Vayam Bharat

छत्‍तीसगढ़ में धर्म छुपाकर ढोंगी बाबा ने महिला से किया दुष्कर्म, जेल से पति को छुड़वाने का झांसा देकर ठग लिए तीन लाख

कवर्धा। छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. साहिल खान नामक युवक ने खुद को राजू सिंह बताकर एक महिला के साथ धोखा किया.आरोपी ने पीड़िता को तांत्रिक होने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके पति को जेल से छुड़वाने का झूठा वादा कर उससे तीन लाख रुपये की ठगी की.

Advertisement

प्रारंभिक जांच के अनुसार, लगभग छह महीने पहले पीड़िता की मुलाकात साहिल से हुई थी, जिसने तंत्र-मंत्र के जरिए अपनी पहचान स्थापित की.उसने दावा किया कि वह पीड़िता के पति को एक गंभीर मामले (307) में जेल से जल्दी छुड़वा सकता है. इस झांसे में फंसकर, पीड़िता ने आरोपी को पैसे दिए, लेकिन इसके बदले में उसे सिर्फ धोखा मिला.

आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर छिपाई पहचान

पुलिस ने बताया कि साहिल ने एक फर्जी आधार कार्ड बनवाया था, जिसमें वह खुद को हिंदू नाम राजू सिंह बताकर पेश कर रहा था.जब इस मामले की जांच की गई, तो पुलिस को उसकी असली पहचान का पता चला, जिसके बाद उसे मध्यप्रदेश के मंडला जिले से गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा, कवर्धा में आरोपी का जुलूस भी निकाला गया, जिससे लोगों को उसकी करतूतों के बारे में अवगत कराया गया.

जांच में पता चला कि आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर खुद को हिंदू राजू सिंह के रूप में पेश किया था. आधार में उसका पता समनापुर, नैनपुर दर्ज था. पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी की असली पहचान उजागर की और उसके खिलाफ धोखाधड़ी और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है. पुलिस ने लोगों से इस तरह के धोखाधड़ी के मामलों से सावधान रहने की अपील की है.

Advertisements