ऑडियो संदेश जारी कर CM साय ने श्रावण मास की प्रदेश वासियों को दी बधाई

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भगवान शिव की आराधना के पवित्र श्रावण मास के 22 जुलाई से शुभारंभ होने पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ऑडियो संदेश जारी कर जनता तक अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की. इस अवसर पर उन्होंनेे प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है. साय ने कहा है कि नमस्कार मैं विष्णु देव साय बोल रहा हूं… प्रिय प्रदेशवासियों पवन श्रावण मास कि आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. यह महीना केवल हरियाली और उत्साह का प्रतीक है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक जीवन में भी विशेष महत्व रखता है. भगवान शिव की आराधना और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान को दर्शाने वाला है. यह मास हमें अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ता है भगवान भोलेनाथ आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें.

Advertisement

Advertisements