CA फाइनल एग्जाम साल में 3 बार, ऐतिहासिक कदम या पतन की शुरुआत? सोशल मीडिया पर बहस तेज 

सीए फाइनल एग्जाम अब साल में तीन बार होगा. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की काउंसिल मीटिंग में यह एतिहासिक फैसला लिया गया. ICAI ने पिछले सा सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स के एग्जाम साल में तीन बार कराने का फैसला लिया था, अब सीए फाइनल एग्जाम भी तीन बार होगा.

सीएम फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन की परीक्षाएं कब-कब होंगी?

ICAI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अब तीनों लेवल- सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन में हर साल बराबर संख्या यानी तीन-तीन अटेंप्ट होंगे, जिससे छात्रों को परीक्षा में बैठने के अधिक मौके मिलेंगे. ये परीक्षाएं जनवरी, मई और सितंबर के महीने में आयोजित की जाएंगी.

इसके अलावा, इंफॉर्मेशन सिस्टम ऑडिट में पोस्ट ग्रेजुएशन योग्यता कोर्स में भी बदलाव किया जाएगा. पहले जून और दिसंबर में साल में दो बार आयोजित होने वाले इस कोर्स के लिए मूल्यांकन परीक्षा अब साल में तीन बार – फरवरी, जून और अक्टूबर में आयोजित की जाएगी, जिससे सदस्यों के लिए पहुंच और सुविधा और बढ़ जाएगी.

काउंसिल के इस फैसले पर, ICAI के अध्यक्ष, CA. चरणजोत सिंह नंदा ने कहा, ‘इन फैसलों से छात्रों और सदस्यों दोनों को फायदा मिलेगा, जिससे उन्हें सफलता के लिए बेहतर अवसर मिलेंगे. यह कदम हमारे भावी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का समर्थन और मार्गदर्शन करने के तरीके में एक नए युग का प्रतीक है. ICAI अपने सदस्यों और छात्रों के विकास के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहा है. यह ऐतिहासिक निर्णय सुनिश्चित करेगा कि छात्रों और प्रोफेशनल्स दोनों को अपने करियर में करियर के भरपूर मौके मिलें.’

साल में तीन बार सीए फाइनल पर सोशल मीडिया क्या कह रहे हैं यूजर्स?

साल में तीन बार सीए एग्जाम की सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हो रही है. एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘CA फाइनल परीक्षा अब साल में तीन बार आयोजित की जाएगी – यह एक ऐतिहासिक कदम है जिसका उद्देश्य छात्रों को अधिक अवसर, तेजी से करियर की प्रगति और अपनी जर्नी को प्लानिंग करने में अधिक छूट मिलेगी. इस बदलाव से न केवल वेटिंग टाइम कम होगा, बल्कि उम्मीदवारों में आत्मविश्वास और प्रेरणा भी बढ़ेगी. हजारों लोगों के सपनों का समर्थन करने के लिए लगातार विकसित होने के लिए ICAI को बधाई!’

बता दें कि ICAI CA मई इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षा 3,5 और 7 मई 2025 को होने वाली है. CA इंटरमीडिएट ग्रुप 2 की परीक्षा 9,11 और 14 मई 2025 को होगी. वहीं ICAI CA मई फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षा 2,4 और 6 मई 2025 को होगी. वहीं, सीए फाइनल ग्रुप 2 की परीक्षा का आयोजन 8,10 और 13 मई 2025 को किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement