ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद बुधवार को सुरक्षा से जुड़ी कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक होगी. यह बैठक सुबह 11 बजे होगी. यह बैठक हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसका बदला लेने के लिए लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत चल रहे सुरक्षा अभियानों की समीक्षा के लिए बुलाई गई है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, के अलावा वरिष्ठ सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल होंगे.
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में आतंकवाद के खिलाफ चल रही कार्रवाई की प्रगति, खुफिया जानकारी की स्थिति, सेना और अर्धसैनिक बलों की तैनाती और भविष्य की रणनीति पर चर्चा हो सकती है. पहलगाम हमले के बाद जब आतंक और उनके आकाओं को जवाब देने की प्लानिंग चल रही थी उस समय भी यह बैठक हुई थी जिसमें पीएम के अलावा रक्षा मंत्री और सुरक्षा से जुड़े कई बड़े अधिकारी शामिल हुए थे.