रायपुर: सीएम विष्णुदेव साय सुबह दिल्ली से वापस रायपुर लौटे. सीएम दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर थे. दिल्ली दौरे के दौरान सीएम साय ने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की.
दिल्ली प्रवास से लौटने के बाद सीएम साय ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर दौरे के बारे में बताया. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात हुई. उन्हें हाल ही में हुए नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बारे में बताया. पीएम ने बधाई दी और इस जीत को सुशासन, विकास और विश्वास की जीत बताया.
30 मार्च को पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी से चर्चा की. सीएम ने बताया कि नक्सलवाद के साथ सरकार और जवानों की लड़ाई को लेकर और शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर जो काम किए जा रहे हैं उसके बारे में भी पीएम मोदी को बताया. गृहमंत्री अमित शाह से भी नक्सलवाद को लेकर चर्चा हुई.
शहरी विकास मंत्री खट्टर से भी मुलाकात नगरीय क्षेत्रों के विकास को लेकर बात की. एनर्जी के सेक्टर में समिट कर 3 लाख करोड़ का निवेश आ रहा है. आने वाले 5 साल में ऊर्जा के हर क्षेत्र में प्रोडक्शन को लेकर चर्चा हुई.
कांग्रेस के पॉलिटिकल अफेयर की बैठक पर सीएम विष्णुदेव साय ने चुटकी ली. सीएम ने कहा कि कांग्रेस का जो हश्र होना था वो हुआ है.
सीएम साय ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा और निगम मंडलों में भी नियुक्ति होगी.