Cabinet Meeting: साय कैबिनेट की बैठक आज, नई योजनाओं का हो सकता है ऐलान, लिए जा सकते हैं ये महत्वपूर्ण फैसले

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) की अध्यक्षता में बुधवार, 30 अप्रैल यानी आज कैबिनेट की अहम बैठक (Cabinet Meeting) होने वाली है. यह बैठक आज सुबह 11:30 बजे अटल नगर नवा रायपुर स्थित मंत्रालय यानी महानदी भवन में आयोजित की जाएगी. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों की संभावना जताई जा रही है.

Advertisement

आज छत्तीसगढ़ में होगी कैबिनेट की बैठक

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में सरकार कुछ अहम योजनाओं को लेकर फैसला ले सकती है. इसके अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए लोगों के लिए गाइडलाइन जारी होने की संभावना है.

श्रमिकों-किसानों के लिए सरकार नई योजना लाने की संभावना

बता दें कि श्रमिकों और किसानों के लिए सरकार नई योजना लाने की तैयारी में है. वहीं जमीन नामांतरण के लिए भी आज गाइडलाइन जारी कर सकती है. दरअसल, हाल ही में विष्णु सरकार ने जमीन के नामांतरण करने का नियम बदला है. ऐसे में इसे लेकर गाइडलाइन जारी की जा सकती है.

पाकिस्तान-बांग्लादेश से आए लोगों के लिए सरकार जारी कर सकती है गाइडलाइन

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में विदेशी नागरिकों की निगरानी की जाएगी. खासकर पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए लोगों को लेकर सरकार कोई गाइडलाइन जारी कर सकती है. साथ ही श्रमिकों किसानों से जुड़ी योजनाएं शुरू किए जाने तैयारियों पर चर्चा की संभावना है.

Advertisements