कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत पहुंचे अजमेर, बोले- जो घटना हुई वह गलत, मुकदमा दर्ज कर प्रशासन कर रहा कार्रवाई

अजमेर: ब्यावर में तेजाब फैक्ट्री के गोदाम में खड़े टैंकर से नाइट्रोजन गैस लीक मामले में घायलों से मिलने कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत मंगलवार को अजमेर पहुंचे.

Advertisement

मंत्री अविनाश गहलोत ने जेएलएन अस्पताल में घायलों से मिलकर अधिकारियों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए हैं. मंत्री ने इस मौके पर कहा कि जो भी घटना हुई वह गलत है। सरकार सभी के साथ खड़ी है.

मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि ब्यावर में कल रात जो घटना गैस लीक होने के कारण हुई उससे कई लोग घायल हुए हैं. रात में ही तुरंत 5 गंभीर घायलों को अजमेर रेफर कर दिया था. मंगलवार सुबह जब कुछ अन्य लोगों को तकलीफ होने पर सभी को अजमेर रेफर किया गया. अब तक 22 लोग एडमिट किया जा चुके हैं. 8 को मेडिकल आईसीयू में रखा गया है.

जेएलएन की डॉक्टर की टीम की ओर से तुरंत मोर्चा संभाला गया था. उम्मीद करता हूं कि जल्द सभी स्वस्थ होंगे और अपने घर लौटेंगे. अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से एक फैक्ट्री मालिक है.

मंत्री ने कहा कि प्रकरण की जानकारी मिलते ही तुरंत फैक्ट्री को सीज कर दिया है। मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है। पॉल्यूशन बोर्ड को बुलाकर जितने भी आवश्यक कार्रवाई है वह जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है। यह जो दुर्घटना हुई वह गलत है। जो भी दिवंगत हुए हैं उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

मंत्री ने कहा कि मृतकों के परिवारों से भी मुलाकात की गई है। मृतकों को 1 लाख रुपए सीएसआर से और घायलों को 25 हजार की सहायता राशि दी जाएगी। अस्पताल में बेहतर सुविधा और उपचार देने के निर्देश दिए हैं। जो भी आवश्यक कदम होंगे सरकार सभी के साथ खड़ी है।

Advertisements