MP Cabinet Minister Vijay Shah: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह अपने अजीब फैसले और अजीबोगरीब कारनामे के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं. इस बार वह इसलिए चर्चा में हैं, क्योंकि कैबिनेट मंत्री एक ऐसा नायाब तोहफा लेकर आए हैं, जो बुजुर्गों के लिए काफी खास और काम का है.
कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत के सीईओ से मुलाकात कर उन्हें निर्देश दिया कि उनकी हरसूद विधानसभा के जितने भी 60 साल से ऊपर वाले बुजुर्ग हैं, उन्हें यह तोहफा उपलब्ध कराया जाए. दरअसल यह तोहफा एक छड़ी है, जो आत्मरक्षा के लिए ‘जादू की छड़ी’ का काम करेगी.
कलेक्ट्रेट में बताई छड़ी की क्वालिटी
खंडवा कलेक्ट्रेट में मंत्री विजय शाह ने छड़ी का डेमो भी दिखाया. उन्होंने बताया कि एक छड़ी में कई क्वालिटी हैं. पहला तो यह बुजुर्गों को सहारा देने का काम करेगी. दूसरा यह है इसमें फ्लैश लाइट भी लगी हुई है, जो अंधेरे में रास्ता दिखाएगी.
लगा है एफएम रेडियो
इतना ही नहीं, इसमें लगा हुआ एफएम रेडियो बुजुर्गों को उनके दौर की याद दिलाएगा, जिसमें वह अपने मनपसंद गाने सुन सकेंगे. छड़ी में सायरन भी लगा हुआ है. अगर बुजुर्ग असहाय महसूस करते हैं या कोई आपातकालीन स्थिति आती है तो सायरन बजा सकते हैं.
जिले में कराना होगा रजिस्ट्रेशन
छड़ी के ऊपर सहायता के तौर पर मोबाइल नंबर भी अंकित रहेगा. इसके लिए बुजुर्गों को अपने जनपद में पंजीकरण कराना होगा. पंजीकरण कराने के बाद इन बुजुर्गों को यह छड़ी फ्री दी जाएगी. इसके लिए कार्य योजना बनाने की तैयारी की जा रही है.