नकल के केस में फंसी कैबिनेट मंत्री की पोती, यूनिवर्सिटी कर रही लीपापोती!

जोधपुर के एमबीएम विश्वविद्यालय में बीई सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष की परीक्षा के दौरान एक हाईप्रोफाइल नकल प्रकरण सामने आया है. परीक्षा में कैबिनेट मंत्री की पोती को नकल केस में पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि छात्रा कैलकुलेटर के कवर पर पेंसिल से कुछ लाइनें लिखकर लाई थी.

Advertisement

परीक्षा के दौरान फ्लाइंग टीम के दो शिक्षकों ने जांच की. जांच में कवर पर लिखी लाइनें दिखाई दीं. अन्य शिक्षकों ने भी इसकी पुष्टि की. नकल का केस दर्ज कर छात्रा को नियमानुसार दूसरी कॉपी दी गई. परीक्षा कक्ष में मौजूद छात्रों ने भी इसकी पुष्टि की है.

छात्रा कैलकुलेटर के कवर पर पेंसिल से कुछ लाइनें लिखीं थीं

मामले के सामने आने के बाद विवि प्रशासन पूरे दिन लीपापोती करता रहा. अब विवि ने एक कमेटी गठित की है जो छात्रा का पक्ष सुनेगी और इसके बाद ही अंतिम फैसला होगा. सूत्रों का कहना है कि मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण छात्रा को क्लीन चिट मिल सकती है. इधर, देर शाम विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्रों ने प्रदर्शन किया और सख्त कार्रवाई की मांग की.

नकल का केस दर्ज कर छात्रा को नियमानुसार दूसरी कॉपी दी गई

केंद्राधीक्षक प्रो. श्रवणराम का कहना है कि कैलकुलेटर पर लिखा विजीबल नहीं था, इसलिए यह अनफेयर मीन्स नहीं है. सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष पद से मंत्री को हटाने की मांग की है. वहीं कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि यह राजनीतिक दबाव बनाने का मामला है, जानकारी उन्हें उनके पुत्र से मिली है.

 

Advertisements