जसवंतनगर/इटावा: नगर के सबसे व्यस्ततम और महत्वपूर्ण इलाकों में शुमार बड़े चौराहे के समीप स्थित नगर पालिका परिषद कार्यालय के ठीक बगल में रखे विद्युत ट्रांसफार्मरों में बीती रात अचानक भीषण आग लग गई. इस घटना के चलते आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार, देर रात जब नगर के दो युवक उस रास्ते से गुजर रहे थे, तो उन्होंने ट्रांसफार्मरों से उठती हुई आग की लपटों को देखा. खतरे को भांपते हुए उन्होंने तत्काल कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सूचित किया, जो घटनास्थल से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित है. इसके साथ ही, उन्होंने नगर के विद्युत आपूर्ति कार्यालय को भी इस घटना की जानकारी दी, जिसके परिणामस्वरूप तत्काल प्रभाव से प्रभावित क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई.
हालांकि, बिजली बंद कर दिए जाने के बावजूद आग तेजी से फैलती गई और कुछ ही देर में उसने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही थीं, जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और पानी की तेज बौछारों से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई के चलते समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
इस अग्निकांड में ट्रांसफार्मर और उनसे जुड़ी केबलें पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गईं, जिससे विद्युत विभाग को काफी नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ आनंद पाल सिंह और जेई कौशल पाण्डेय विद्युत कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल प्रभावित लाइनों को अलग करने का कार्य शुरू कराया ताकि शेष क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को जल्द से जल्द बहाल किया जा सके.
उनके प्रयासों के बाद अन्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ आनंद पाल सिंह और जेई कौशल पाण्डेय ने नगर और क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे विद्युत ट्रांसफार्मरों के आसपास किसी भी प्रकार का कूड़ा-करकट इकट्ठा न होने दें. उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में जरा सी चिंगारी भी सूखे कूड़े में आग लगा सकती है, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ़ जाती है.
इसके अतिरिक्त, उन्होंने लोगों से यह भी आग्रह किया कि यदि उन्हें कहीं भी बिजली के तारों से चिंगारी निकलती हुई या किसी प्रकार का फाल्ट दिखाई दे, तो वे तुरंत इसकी सूचना विद्युत विभाग को दें. सूचना देने के लिए विद्युत विभाग, जसवंतनगर का हेल्पलाइन नंबर 9411831870 भी जारी किया गया है.
इस मौके पर लाइनमैन प्रमोद, रवि, पप्पू, लालू, अमन, अंसारी, ललित कुशवाहा, आनंद और आशीष सहित विद्युत विभाग के कई कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्होंने आग बुझाने तथा बिजली आपूर्ति को सामान्य करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
गौरतलब है कि जहां पर यह आग लगी थी, उससे सटा हुआ नगर पालिका परिषद का कार्यालय स्थित है. यदि दमकल विभाग ने समय रहते कार्रवाई नहीं की होती, तो आग की लपटें नगर पालिका कार्यालय तक भी पहुंच सकती थीं, जिससे एक बहुत बड़ा और गंभीर हादसा हो सकता था.
इस घटना ने बिजली उपकरणों की सुरक्षा और रखरखाव के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर किया है। विद्युत विभाग द्वारा जारी की गई अपील पर ध्यान देना और सहयोग करना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके.