श्योपुर में आसमान से बरस रही ”आफत”, जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त, नदी-नालों के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

मध्य प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है. श्योपुर में शुक्रवार की रात से रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश ने श्योपुर, विजयपुर और कराहल क्षेत्र में जल भराव और बाढ़ जैसे हालात बने हुए है.

Advertisement

विजयपुर क्षेत्र में नदी नालों में उफान जारी लोग जान जोखिम में डाल रहे लोग 

Ads

विजयपुर थाना क्षेत्र की क्वारी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.मंडी इलाके में जल भराव के हालात बने हुए है.इसके अलावा बैनीपुरा गांव में जल भराव के हालात से गांव में ग्रामीण परेशान होते हुए नजर आ रहे है. इसके अलावा घर में जल भराव से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.विजयपुर थाना प्रभारी राकेश शर्मा लगातार मुस्तैद हैं और लोगों को समझाइश भी दे रहे है कि लगातार जल भराव बाली जगह पर। लोग अपनी जान जोखिम में ना डाले, अगरा थाना क्षेत्र के उमरी कलां गांव के लारदेह गांव के पास एक पुलिया पर पानी बह रहा है.एक युवक ने जान जोखिम में डालकर तेज बहाव पानी में डाल दिया. और जब पानी का बहाव तेज आने के कारण युवक का बेलेंस बिगड़ गया और बह बहने लगा ग्रामीणों ने बिना देरी किए बिना उसे बचा लिया.

पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से यही अपील कर रहा है कि उफनते नदी नालों को बड़ी सावधानी से पार करें, यदि पानी का बहाव काफी तेज हो तो रुक जाए, किसी भी तरह से अपनी जान जोखिम में ना डालें.

 

Advertisements