पहलगाम अटैक के विरोध में वृंदावन में सोमवार को बंद का आह्वान, इस मंदिर के भी नहीं खुलेंगे कपाट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को वृंदावन बंद का ऐलान किया है. जिसमें सभी व्यापारियों ने अपना समर्थन दिया है और संपूर्ण रूप से वृंदावन बंद रखने की बात कही है. 5 अप्रैल यानी सोमवार को वृंदावन सभी तरह की दुकानें बंद रहेगी. इससे पहले पहलाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए मथुरा बंद रहा था.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मारे गए लोगों को देशवासी अलग-अलग तरह से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कुछ लोग मौन रख रहे तो कहीं कुछ व्यापारी समूहों ने बाजारों को बंद का ऐलान किया था. विरोध में कुछ लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे तो को कुछ आतंक का पुतला फुक रह रहे हैं. इस कड़ी में नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने भी सोमवार को वृंदावन के बंद का ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने सभी व्यपारियों से अपनी दुकान बंद करके समर्थन की अपील की है. इसके बाद सभी व्यापारी नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल को अपना समर्थन देते हुए नजर आ रहे हैं.

वृंदावन बंद का समर्थन करेगा ठाकुर राधा दामोदर मंदिर

वृंदावन बंद का सप्त देवालयों में आने वाले ठाकुर राधा दामोदर मंदिर ने भी समर्थन किया है. समर्थन के साथ-साथ मंदिर प्रशासन ने ऐलान किया है कि सोमवार यानी 5 अप्रैल को मंदिर बंद रहेगा. ठाकुर राधा दामोदर मंदिर को लेकर कहा जाता है कि इस मंदिर की चार परिक्रमा करने से गिरिराज की एक परिक्रमा का फल मिलता है. बंद के समर्थन के बारे में जानकारी देते हुए ठाकुर राधा दामोदर मंदिर के सेवायत कृष्ण बलराम गोस्वामी ने बताया कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना बहुत ही निंदनीय है.

जानें कब होंगे दर्शन

हमले में धर्म पूछकर हिंदू लोगों को को गोली मारकर मौत के घाट उतारने की घटना काफी दुखदाई है. इसी के विरोध में सोमवार को वृंदावन बंद रहेगा. जिसके चलते हम सभी लोगों ने यह फैसला लिया है कि सोमवार को ठाकुर राधा दामोदर मंदिर एक समय के लिए बंद रहेगा, जिसके चलते सुबह से लेकर दोपहर तक भक्तों को मंदिर में दर्शन नहीं कर पाएंगे. लेकिन शाम 5:00 बजे से भक्तों को दर्शन हो सकेंगे

Advertisements
Advertisement