नशा मुक्त श्योपुर की हुंकार – पुलिस संरक्षण में कारोबार का आरोप, जनता ने दी चेतावनी

श्योपुर : जिले में बढ़ते नशे के कारोबार के ख़िलाफ़ सर्व समाज एकजुट होकर सड़कों पर उतर आया.हज़ारों लोगों ने एक विशाल जन आक्रोश रैली निकाली और पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन सौंपकर इस अवैध कारोबार पर तुरंत रोक लगाने की मांग की.

नशे ने युवाओं का भविष्य अंधकारमय किया’

रैली से पहले हज़ारेश्वर पार्क में एक आमसभा का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि श्योपुर के गांवों और शहरों में चरस, गांजा, स्मैक और अवैध शराब का कारोबार तेज़ी से बढ़ रहा है.उन्होंने आरोप लगाया कि इस नशे ने युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर दिया है और परिवारों को बर्बादी के कगार पर ला दिया है.इसके चलते चोरी और डकैती जैसी आपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही हैं.वक्ताओं ने इस समस्या के लिए पुलिस और प्रशासन को ज़िम्मेदार ठहराया.

पुलिस के संरक्षण में कारोबार होने का आरोप

आमसभा के बाद यह विशाल रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए सिटी कोतवाली पहुंची.यहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने नशे के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की.उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह अवैध कारोबार पुलिस के संरक्षण में ही फल-फूल रहा है.

बेमियादी आंदोलन की चेतावनी

रैली के अंत में सर्व समाज की ओर से पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा गया.इसमें मांग की गई कि ज़िले में चल रहे नशे के अवैध कारोबार पर तत्काल लगाम लगाई जाए और इसमें शामिल लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई हो.इसके साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि अगर 10 दिन में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो सर्व समाज एक बेमियादी आंदोलन शुरू करेगा और खुद नशा तस्करों को भगाने के लिए सामने आएगा.सर्व समाज ने यह भी कहा कि अगर प्रशासन को उनकी ज़रूरत होगी तो वे पूरा सहयोग करने को तैयार हैं.

नवागत एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले में सभी थाना प्रभारियों को हमने अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए निर्देश दिए हैं, सर्वसमाज द्वारा जिन बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा गया है, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.नशे के खिलाफ कार्रवाई का असर जल्दी ही दिखने लगेगा

 

Advertisements
Advertisement