लखीमपुर खीरी: प्यार का झांसा देकर अनाथ लड़की को बुलाया, गर्भवती हुई तो घर से निकाला, अब बस अड्डे पर गुजार रही रात

लखीमपुर खीरी : उन्नाव की एक अनाथ युवती को प्रेमजाल में फंसाकर लखीमपुर खीरी के युवक ने घर बुलाया और पत्नी का दर्जा देने का झांसा दिया.आरोप है कि युवती के गर्भवती होने पर आरोपी ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया.अब लाचार युवती होटलों और बसअड्डे पर रात गुजारने को मजबूर है.पीड़िता ने पुलिस पर भी थाने से भगा देने का गंभीर आरोप लगाया है.

 

पीड़िता ने बताया कि उसके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। वह लखनऊ में रहकर मजदूरी करती थी। करीब एक साल पहले निघासन थाना क्षेत्र के ओरीपुरवा निवासी संजय यादव उसके संपर्क में आया और उससे मेलजोल बढ़ा लिया. आरोप है कि संजय अक्सर उसके कमरे पर आने-जाने लगा। एक माह पूर्व युवती को अपने घर ले जाकर पत्नी का दर्जा देने की बात कही.

 

पीड़िता का कहना है कि जब वह गर्भवती हुई तो संजय ने उसके साथ मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया.तब से वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है.कभी होटल तो कभी बसअड्डे पर रात गुजार रही है.उसने बताया कि जब वह शिकायत लेकर निघासन कोतवाली पहुंची तो पुलिस ने भी उसे वहां से भगा दिया.

 

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक निघासन महेशचंद ने बताया कि युवती की तहरीर मिली है.मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement