Left Banner
Right Banner

हमारे धर्म को गंदा धर्म कहा, महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताया… शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी, TMC पर उठने लगे सवाल

कोलकाता पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है. इंफ्लुएंसर की गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी बंगाल सरकार पर हमलावर हो चुकी है. पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी और डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी को गलत बताया है. इसके साथ ही उन्होंने इस पूरी कार्रवाई को एक वर्ग को खुश करने की कोशिश बताया है.

बीजेपी नेता पवन कल्याण ने इस गिरफ्तारी को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, शर्मिष्ठा, एक कानून की छात्रा ने अपनी बात रखी, उसके शब्द कुछ लोगों के लिए खेदजनक और आहत करने वाले थे. उसने अपनी गलती स्वीकार की, वीडियो डिलीट किया और माफी मांगी. पश्चिम बंगाल पुलिस ने शर्मिष्ठा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तुरंत कार्रवाई की.

उन्होंने कहा कि जब टीएमसी के चुने हुए नेता, सांसद सनातन धर्म का मजाक उड़ाते हैं, तो लाखों लोगों को जो गहरा, तीखा दर्द होता है, उसके बारे में क्या? जब हमारे धर्म को ‘गंदा धर्म’ कहा जाता है, तो आक्रोश कहां है? उनकी माफी कहां है? उनकी त्वरित गिरफ्तारी कहां है?

कल्याण ने कहा कि ईशनिंदा की हमेशा निंदा की जानी चाहिए! धर्मनिरपेक्षता कुछ लोगों के लिए ढाल और दूसरों के लिए तलवार नहीं है. यह दो-तरफ़ा सड़क होनी चाहिए. पश्चिम बंगाल पुलिस, देश देख रहा है. सभी के लिए न्यायपूर्ण कार्य करें. #मैंशर्मिष्ठा के साथ खड़ा हूं.

सुवेंदु अधिकारी ने गिनाई पुरानी घटनाएं
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी ने ‘महाकुंभ मृत्यु कुंभ बताया ‘जय श्री राम उनके लिए अपमानजनक शब्द है. इस पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि जब तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने देवी काली के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

फिरहाद हकीम ने कहा जो लोग इस्लाम में पैदा नहीं हुए हैं, वे बदकिस्मत हैं. हमें उन्हें इस्लाम के दायरे में लाना होगा और दावत-ए-इस्लाम का समर्थन करके गैर-मुसलमानों में इस्लाम का प्रचार करना चाहिए. इस बयान पर भी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई.

अधिकारी ने कहा कि 22 वर्षीय लॉ की छात्रा शर्मिष्ठा पनोली ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर एक व्यक्तिगत टिप्पणी की, जहां हिंदुओं को चुनिंदा रूप से निशाना बनाया गया था, जिसे बाद में उन्होंने हटा दिया और माफी मांगी, फिर भी उन्हें गुड़गांव से कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस कार्रवाई परसुवेंदु अधिकारीने उठाए सवाल
सुवेंदु अधिकारीने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोलकाता पुलिस ने पश्चिम बंगाल में हिंदू देवताओं की मूर्तियों को तोड़े जाने के समय इस कार्रवाई वाला उत्साह कहां था. जब राम नवमी और हनुमान जयंती के जुलूसों पर पथराव होता है? जब अनुब्रत मंडल आपके अधीनस्थ की पत्नी और माँ को बलात्कार की धमकी देते हैं, तो आप कहाँ थे?

सुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मैं सभी को आश्वस्त करना चाहूंगा कि राष्ट्रवादी वकील शर्मिष्ठा के मामले को उठा रहे हैं और सबसे अच्छा कानूनी बचाव होगा उसे जो भी दिया गया. मुझे उम्मीद है कि वह दुष्ट और क्रूर ममता पुलिस के चंगुल से मुक्त हो जाएगी.

Advertisements
Advertisement