दलाल’ बोलना पड़ा महंगा, बीजेपी नेता से अभद्रता पर सिपाही लाइन हाजिर

हरदोई : बीजेपी मंडल महामंत्री को गाली गलौज करने में पचदेवरा थाने के कांस्टेबल पर गाज गिरी है, एसपी ने कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है. भाजपा पदाधिकारियों ने घटना का कडा विरोध किया था और विधायक एवं पार्टी जिलाध्यक्ष ने कांस्टेबल पर कार्रवाई हेतु एसपी को पत्र लिखा जिसके बाद एसपी ने कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया.

Advertisement

 

बीजेपी पदाधिकारी सत्यपाल सिंह के भाई के पचदेवरा क्षेत्र में साथ अराजक तत्वों द्वारा की गई घटना के मामले में सभी मंडल पदाधिकारी पचदेवरा थाने गए थे, इस दौरान थाने के कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार ने मंडल महामंत्री भगवान दास कश्यप को गाली गलौज किया था और उन्हें दलाल कहा था.

सिपाही की इस करतूत का निवर्तमान मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष रोहित सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने कड़ा विरोध किया और क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू एवं पार्टी जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन को घटना से अवगत कराया.

विधायक और जिलाध्यक्ष ने पत्र लिखकर एसपी से तत्काल सिपाही पर कार्रवाई करने को कहा. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने शुक्रवार को उपरोक्त कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है. भाजपा नेता जैनेंद्र प्रताप सिंह और रोहित सिंह ने विधायक एवं जिलाध्यक्ष का आभार जताया और कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, कार्यकर्ताओं का मान सम्मान सर्वोपरि है.

Advertisements