उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस नेशातिर चोरों के एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो फर्जी जेई बनकर खुलेआम ट्रांसफार्मर चोरी करते थे. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंबेडकर पार्क के सामने का है. जहां डीसीपी, सिविल लाइन के कार्यालय के बगल से 400 किलोवाट का ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया गया. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की.
पुलिस ने गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें नीरज कुमार, सरताज, असलम, इमरान, सलीम और बंटी शामिल हैं. इनमें नीरज कुमार गैंग का मास्टरमाइंड है. वह खुद को बिजली विभाग का जेई बताकर वारदात को अंजाम देता था. गैंग ट्रांसफार्मर चोरी के लिए क्रेन और पिकअप गाड़ी का इस्तेमाल करता था. पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल की गई गाड़ी के साथ-साथ चोरी किए गए ट्रांसफार्मर के उपकरणों को बिजनौर से बरामद किया है.
DSP ऑफिस के सामने से चोरी कर ले गए ट्रांसफार्मर
घटना के मुताबिक, जिले के थाना सिविल लाइंस इलाके में क्षेत्र अधिकारी सिविल लाइंस कार्यालय से कुछ ही दूरी पर रखा हुआ विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी हो गया. विद्युत विभाग के अधिकारियों को जैसे ही मामले की जानकारी मिली उन्होंने तत्काल मामले की शिकायत थाना सिविल लाइंस में दर्ज कराई. चोरी की घटना सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई कि आखिर इतना भारी ट्रांसफार्मर चोर कैसे चोरी कर ले गए? पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया. चोरों को गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया.
6 आरोपी किए गिरफ्तार
पुलिस ने घटनास्थल का सीसीटीवी देखा, जिसमें जेसीबी की मदद से ट्रांसफार्मर को उठाकर आरोपी लेकर फरार हो गए. फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी. इस बीच पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार लकर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया गया ट्रांसफार्मर और दो वाहन भी बरामद किए हैं. पुलिस खुलासा में पता चला है कि ट्रांसफार्मर चोरी की घटना को लेकर चोरों के द्वारा फिल्मी अंदाज में स्क्रिप्ट लिखी गई थी, जिसमें चोर ने अपने आप को विद्युत विभाग में तैनात जेई बताया. उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर सोची समझी साजिश के तहत ट्रांसफार्मर चोरी किया था.