राजनांदगांव: शहर के पेंड्री स्थित मेडिकल कालेज अस्पताल में उस समय हड़कम्प मच गया जब महिला वाशरूम में एक स्टाफ द्वारा चोरी छिपे वीडियो क्लीपिंग बनाई जा रही थी. तभी महिलाओं द्वारा हंगामा मचाया गया और मेडिकल कालेज प्रबंधक को इसकी जानकारी दी. वहीं ऐसा भी खबर है कि मेडिकल कालेज प्रबंधक के तरफ उक्त मामले को दबाने का प्रयास किया था और वीडियो क्लीपिंग को मोबाइल से डिलीट करवाया गया तथा मामला अस्पताल में ही निपटाने की कोशिश की जा रही होंगी.
लेकिन वीडियो क्लीपिंग मामला आग की तरह फैलता देख अब प्रबंधक शिकायत की गई है. राजनांदगांव स्थित भारत रत्न अटल जी बाजपेयी मेडिकल कालेज अस्पताल के अर्थो वार्ड के महिला वाशरूम में मेडिकल कालेज के स्टाफ सफाई कर्मचारी ताम्रध्वज मंडावी द्वारा नर्सिंग छात्राओं स्टाफ की चोरी छिपे वीडियो क्लीपिंग बना रहा था. तभी वहां के एक महिला स्टाफ को इसकी जानकारी लगी और फिर वहां उपस्थित अन्य महिला स्टाफ द्वारा हंगामा किया गया तथा उसके बाद मेडिकल कालेज अस्पताल के प्रबंधक को इसकी जानकारी दी गई.
देखते ही देखते मामला आग की तरह फैल गया. ऐसी भी खबर है कि मेडिकल कालेज अस्पताल प्रबंधक मामले को दबाने के लिए वीडियो क्लीपिंग को डिलीट कराया और मामले को वहीं खत्म करने की कवायद की जा रही थीं. लेकिन मामला बढ़ता देख अब प्रबंधक स्थानीय थाना में शिकायत की है.