बीजापुर: मार्च 2026 की पूरी तैयारी छत्तीसगढ़ के बस्तर में चल रही है. नए साल पर बीजापुर में माओवादियों के पीएलजीए बटालियन नंबर 1 को कोर क्षेत्र कोरागुट्टा में नया सुरक्षा बलों का कैंप खोला गया है.
नए साल के दिन खुला 25 साल से बंद रोड: 31 दिसंबर को कोरागुट्टा में नए सुरक्षा कैंप की स्थापना की गई. नया कैंप कोरागुट्टा की स्थापना के साथ ही नए साल के पहले दिन 25 साल से बंद पड़े बीजापुर-तर्रेम-कोण्डापल्ली- पामेड़ मार्ग में आवागमन बहाल हुआ. कोरागुट्टा माओवादियों के पीएलजीए बटालियन के कोर क्षेत्र में आता है. छत्तीसगढ़ सरकार की नियद नेल्लानार योजना के तहत यहां कैंप स्थापित किया गया है.
मार्च 2026 की तैयारी: नए सुरक्षा कैंप की स्थापना के साथ ही माओवादियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई में मदद मिलेगी. क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा.कैंप स्थापना के साथ ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस की मेडिकल यूनिट ने मेडिकल कैंप लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य चेकअप किया और लोगों को फ्री दवाइयां बांटी. कोरागुट्टा में नया सुरक्षा कैंप खुलने से वहां रहने वाले लोग काफी उत्साहित है.
110 किलोमीटर की दूरी हुई कम: आम लोगों को बीजापुर से पामेड़ जाने के लिए तेलंगाना के चेरला से होते हुए लगभग 210 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी लेकिन बीजापुर-तर्रेम-कोंडापल्ली- पामेड़ मार्ग खुलने से यह दूरी लगभग 100 किमी कम हो गई है.
बीजापुर के अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सल उन्मूलन और विकास कार्यो को गति देने के उद्देश्य से सुंदरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, राकेश अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस रायपुर सेक्टर, कमलोचन कश्यप पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा, सूरजपाल वर्मा उप महानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस ऑप्स सेक्टर कोंटा, डी एस नेगी केरिपु ऑप्स सेक्टर बीजापुर के मार्गदर्शन और जितेंद्र कुमार यादव पुलिस अधीक्षक जिला बीजापुर, राजीव कुमार कमांडेंट 151 वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस के निर्देशन में छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से संचालित नियदनेल्ला नार योजना के तहत माओवादियों के पीएलजीए बटालियन के कोर नंबर 1 में कैंप खोला गया.